आप सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल इंटरनेट सर्फिंग, यू-ट्यूब व अन्य वेबसाइट्स से वीडियो व ऑडियो डाउनलोड करने के लिए बड़े पैमाने पर करते हैं और ऐसे में फोन में वायरस का आना एक आम बात हो जाती है. कई वायरस तो ऐसे होते हैं जिन्हें आपके फोन में मौजूद एंटी-वायरस भी नहीं रोक पाता. कई बार आपका फोन वायरस के हमले का शिकार हो चुका है, यह भी आपको तब पता चलता है, जब फोन पर फाइलें बहुत धीरे खुलने लगती हैं या आपका फोन हैंग करने लगता है.
आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आपका मोबाइल फोन भी वायरस के हमले का शिकार हो गया है, और आप इन छिपे हुए वायरस से अपने फोन को मुक्त कैसे कर सकते हैं.
मेमोरी कार्ड से वायरस हटाना
ये काम तो बेहद आसान होता है. इसके लिए आप मेमोरी कार्ड का डेटा किसी अन्य जगह पर ट्रांस्फर करके इसे फॉर्मेट कर दें. लेकिन अगर वायरस आपके फोन की मेमोरी में आ चुका है, तो आप घबराइए नहीं, क्योंकि सारी एप्लिकेशन्स फोन की इंटरनल मेमोरी में ही डाउनलोडेड होती हैं. इसके लिए आप फोन की आंतरिक मेमोरी को फार्मेट कर सकते हैं. यहां आपको सारी एप्लिकेशन को फिर से डाउनलोड करना होगा, पर इसमें आपका काफी वक्त भी लग जाता है.
कम से कम समय में अपने फोन से वायरस कैसे डिलीट करे, यह जानने के लिए हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें :
स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन को रिबूट करें. ऐसा करने से ऐप्स के साथ जो भी वायरस चल रहे होंगे वो बंद हो जाएंगे. अगर फोन में रिबूट का ऑप्शन न आए तो पावर के बटन को कुछ देर तक के लिए दबा कर रखें. उसके बाद रिबूट का ऑप्शन आएगा इसे सेलेक्ट करके आप अपने स्मार्टफोन को रीबूट कर सकते है.