माइक्रो ब्लोगिंग साइट ट्विटर पर आपका भी अकाउंट होगा. आप भी किसी को और कई लोग आपको फौलो करते होंगे. जरा सोचिये कि अगर आपको फौलो करने वाले नए लोगों को खुद बखुद धन्यवाद का मैसेज चला जाए तो कैसा रहेगा. जी हां ये सच है. आपको जल्दी ही ये सुविधा मिलने वाली है. दरअसल, कुछ खास मोबाइल की मदद से ट्विटर पर नए फौलोअर को कुछ भी मैसेज भेज सकते हैं, वो भी बिना औनलाइन आए. जैसे ही कोई व्यक्ति आपको फौलो करेगा तो धन्यवाद का मैसेज अपने आप ही उसके पास चला जाएगा.

अगर आप ट्वीट करके अपने नए फौलोअर को धन्यवाद देना चाहते हैं तो अब यह भी संभव है. मैसेज या ट्वीट भेजने के लिए सबसे पहले आपको unfollowers.com/ पर जाकर लौग-इन करना होगा. फिर ‘वेलकम ट्वीट’ के दिये गये विकल्प को चुनना होगा. इस विकल्प पर जाने के बाद अपना ट्वीट लिख दें और नीचे दिए गए ‘डिफौल्ट पेज’ के विकल्प पर जाकर ‘न्यू फौलोअर्स’ का विकल्प चुन लें. इसके बाद नए फौलोअर्स को अपने आप वेलकम मैसेज और ट्वीट चला जाएगा.

औटोमेटिक मैसेज भेजने के लिए unfollowers.com/ पर जाकर करने के बाद आपको ऊपर की तरफ ‘वेलकम’ लिखा हुआ एक विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प को चुनने के बाद नीचे दिए गए औटोमेट के विकल्प पर क्लिक करें. यहां ‘वेलकम डीएम’ का विकल्प आएगा यहां पर जाकर आपको वह मैसेज लिखना होगा जो आप नए फौलोअर को भेजना जाहते हैं. फिर क्या आप जो भी चाहे यहां पर लिखें. इसके बाद नीचे दिए गए ‘डिफौल्ट पेज’ के विकल्प पर जाकर ‘न्यू फौलोअर्स’ पर क्लिक कर दें. इसके जरिये आप अपने नए फौलोवर को अपना मनचाहा मैसेज भेज दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...