भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनी Itel ने अपना नया मोबाइल पेश किया है. कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को Itel A44 Power नाम से लौन्च किया है. फोन की खासियतों की अगर बात करें तो फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

इसके अलावा, यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, सेल्फी फ्लैश, 18:9 डिस्प्ले और फेस अनलौक फीचर्स से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर रन करता है.

Itel A44 Power की भारत में कीमत

भारत में आईटेल ए44 पावर की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि Itel A44 Power की बिक्री 19 नवंबर से की जाएगी. इस फोन को एक्वा ब्लू, शैंपेन गोल्ड और डीप ग्रे रंग में उपलब्ध कराया गया है.

Itel A44 Power स्पेसिफिकेशन

आईटेल ए44 पावर में 5.45 इंच का एफडब्ल्यूजीए+ (480×960 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज है. फोन में 1 जीबी की रैम मौजूद है. ड्यूल सिम आईटेल ए44 पावर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है. Itel के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है. फोन के स्टोरेज को 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Itel A44 Power

आईटेल ए44 पावर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का. रियर कैमरा सेटअप के साथ फ्लैश मौड्यूल भी है. फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और यह भी फ्लैश मौड्यूल के साथ आता है.

कनेक्टिविटी फीचर के लिए 4जी वीओएलटीई और वीआईएलटीई मौजूद हैं. इस फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है. इसके बारे में 3 दिन के बैटरी बैकअप का दावा है. यह फोन ओटीजी पावर बैंक क्षमता के साथ आता है. इसका मतलब है कि इस फोन का इस्तेमाल पावरबैंक के तौर पर हो सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...