विश्व की नामी मोबाइल कंपनियों ने बेहतरीन फीचर्स, आकर्षक लुक के साथ कई मोबाइल फोन बाजार में उतारे हैं, जिन की कीमत 1 लाख रूपए से शुरू हो कर 52 करोङ रूपए तक है.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन मोबाइल फोन की खासीयत क्या है जो करोङों रूपए कीमत की हैं, तो चलिए आप को कुछ ऐसे ही मोबाइल फोन से रूबरू कराते हैं :

Huawei mate-20 स्मार्टफोन :चीन की कंपनी Huawei ने हाल ही में Huawei mate-20 सीरीज पेश की है. इस सीरीज में कुल 4 स्मार्टफोन हैं, जिस में mate-20 rs porsche की कीमत लगभग 1.77 लाख के करीब हो सकती है.

डायमंड रोज iPhone :32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला यह फोन दुनिया का सब से महंगा मोबाइल फोन है. एप्पल ने इस फोन की कीमत लगभग 52 करोङ रूपए रखी है. इस फोन में महंगे हीरे लगे हुए हैं. गुलाबी रंग के 500 हीरों से जङा यह फोन लाजवाब दिखता है. इस मोबाइल के फ्रंट और बैक दोनों साइड महंगे हीरे लगे हैं.

गोल्ड स्टीकटर iPhone 3G : इस फोन को 2009 में लौंच किया गया था. 3.5″ डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस फोन में 136 हीरे लगे हैं। फोन की कीमत 19.5 करोङ रूपए है.

किंग्स बटन iPhone 3G : 3.5″ स्क्रीन डिस्प्ले के साथ इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन कौर्निंग ग्लास लगा है. इस मोबाइल में 138 महंगे हीरे लगे हैं. फोन 32GB इंटरनल स्टोरेज है.

गोल्डविश ले मिलियन : साल 2006 में सब से महंगे फोन का अवार्ड पाने वाले इस मोबाइल में सोने और हीरे से नक्काशी की गई है. यह 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड और 20 कैरेट डायमंड से बना है.

Vertu का सिग्नैचर कोबरा : 22 कैरेट गोल्ड से डिजाइन इस फोन की कीमत लगभग 2 करोङ रूपए है.

ब्लैक डायमंड vipin : यह पहला LED- टैक्नोलौजी फोन है. इस मोबाइल फोन में कैमरा, वाईफाई, एसडी कार्ड जैसे बेहतरीन ऐडवांस्ड फीचर्स हैं.

iPhone प्रिंसेज :32 GB इंटरनल मैमोरी वाला यह आईफोन आईओएस औपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...