सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अमेरिकी संसदीय समिति के समक्ष दो दिवसीय गवाही में हाजिर हुए. यहां पर उनसे कई तीखें सवाल पूछे गए. जैसा कि आप जानते हैं कि जुकरबर्ग कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक के मामले पर सवालों से घिरे हुए हैं. वो जिस तरह से पहले भी अपनी गलतियां मान रहे थे और माफी मांग रहे थे. ठीक वैसा ही नजारा अमेरिकी संसदीय समिति में भी देखने को मिला उन्होंने वहां कई सवालों का जवाब तो दिया, लेकिन कुछ सवालों के जवाब में वो उलझते हुए दिखे. कई सवालों का उन्होंने गोलमोल जवाब दिया और माफी मांगी.

फेसबुक के लिए यह सेशन काफी अहम था, क्योंकि ऐसे समय में जब दुनिया भर में फेसबुक की कड़ी आलोचना हो रही है मार्क जुकरबर्ग तीखे सवालों के जवाब देने के लिए अमेरिकी सांसदों के समक्ष पेश हुए. आपको बता दें कि जुकरबर्ग पहले और दूसरे दिन 44 अमेरिकी सांसदों द्वारा पूछे जाने वाले कई सवालों का जवाब दे चुके हैं. दूसरे दिन लगभग 5 घंटे तक सवाल और जवाब का सिलसिला चला जिसमें उन्होंने डेटा शेयर को लेकर माफी मांगी. साथ ही उन्होंने भारत में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बारे में कहा कि वे इसमें पूरी सावधानी बरतने की कोशिश करेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग कई हफ्तों से इन सांसदों के सामने सवालों के जवाब देने की तैयारी कर रहे थे. दूसरे दिन सेनेटर्स को दिए गए जवाब मे जुकरबर्ग अपने टौप एडवाइजर्स और लौयर्स के साथ सदन में मौजूद थे और सवालों के जवाब दे रहे थे. उनके पास कुछ दस्तावेज भी रखे थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक उनमें मुख्य बिंदु लिखे थे जिनके इर्द-गिर्द के सवालों का ही जवाब उन्होंने दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...