जैसा कि आप जानते हैं गूगल ने सालों बाद अपनी ईमेल सर्विस जीमेल के फीचर्स में कई बड़े बदलाव किये थे. जिसका ऐलान गूगल ने अपनी इसी साल हुई आई/ओ 2018 कौन्फ्रेंस के दौरान किया था. बदलाव के बाद अब आपका जीमेल स्मार्ट हो गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसमें एक कास फीचर स्मार्ट कंपोज फीचर जोड़ा गया है. इस खास फीचर के जरिए यूजर किसी ईमेल को आसानी से ड्राफ्ट कर सकते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

–  जीमेल के नए इंटरफेस में गियर की तरह दिख रहे ‘Setting’ बटन पर जाएं.

–  ‘Setting’ बटन पर क्लिक करने के बाद कई विकल्प सामने आ जाएंगे. इसमें ‘General’ में स्क्रौल डाउन करें और Smart Compose पर क्लिक करें.

–  यहां दिखाई दे रहे ‘Writing suggestions on’ पर क्लिक करें. इसके बाद आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो वापस ऐसे ही जाकर इसे बंद कर सकते हैं. अभी यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी में ही उपलब्ध कराया गया है. इस फीचर का उद्देश्य ईमेल में सेंटेंस को लिखने की प्रक्रिया को तेज करना है. हालांकि, गूगल का यह स्मार्ट कपोज फीचर अभी इस्तेमाल के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन गूगल ने इस फीचर को प्रयोग के तौर पर उपलब्ध करा दिया है. आने वाले कुछ सप्ताह में इस फीचर को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

VIDEO : हैलोवीन नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...