गूगल ने हाल ही में अपने नए एंड्रायड औपरेटिंग सिस्टम P की घोषणा की थी. एंड्रायड के नए संस्करण में मौजूद सभी खूबियां पहले से ही डेवलपर्स के लिए उपलब्ध हैं. पहली बार, ये गूगल के हैंडसेट के लिए प्रतिबंधित नहीं की गई हैं. अगर आप भी उन तमाम एंड्रायड यूजर्स में शामिल हैं जो लेटेस्ट एंड्राएड औपरेटिंग सिस्टम को तुरंत ही डाउनलोड करना चाहते हैं, तो देर किस बात की, इसे अपने फोन पर तुरंत हासिल करें, ये है तरीका.

- आपको google.com पर जाकर पहले एंड्रायड फिर बेटा चुनें

- अपने गूगल अकाउंट पर साइन इन करें.

- विंडो में नीचे स्क्रौल करके अपना फोन डिवाइस सर्च करें.

- अपना डिवाइस मिलने पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपको सौफ्टवेयर के अपडेट के लिए नोटिफिकेशन आएगा. अगर नहीं आता है तो आप मैनुअली भी अपडेट के लिए जांच कर सकते हैं. मैनुअल अपडेट के लिए आप सेटिंग्स, सिस्टम और फिर सिस्टम अपडेट पर क्लिक करें.

हालांकि अभी ये अपडेट सिर्फ उच्च क्षमता वाले गूगल फोन के लिए ही लागू होंगे. लेकिन आपको गूगल की सहयोगी कंपनियों के फोन डिवाइस को अपडेट करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी. अन्य डिवाइस जैसे, इशेन्सियल फोन, सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड2, श्याओमी एमआई मिक्स 2एस, नोकिया 7प्लस, ओप्पो आर15 प्रो, वीवो एक्स21 और जल्दी ही लांच होने जा रहा वन प्लस 6 शामिल है.

VIDEO : हैलोवीन नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...