आज हर कोई स्मार्टफोन का प्रयोग करता है. जब भी किसी से बात करनी होती है तो आपको उसकी किमत चुकानी पड़ती है और तो और आपको फोन में सिम होना भी जरूरी होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसा भी तरीका हो सकता है, जिससे आप बिना सिम और बिना किसी टैरिफ प्लान का इस्तेमाल किये बिना फ्री कालिंग कर सकते हैं? जी हां ऐसा होना अब सम्भव है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री एंड्रायड एप्स के जरिए यह संभव हो सकता है. इन एप्स की मदद से यूजर दो स्मार्टफोन को वौकी-टौकी में बदल सकते हैं. इसके जरिए बात करने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. पर इससे फ्री कालिंग करने के लिए जरूरी है कि यह एप्स दोनों स्मार्टफोन में हो. लेकिन बता दें कि इसका इस्तेमाल सीमित तौर पर ही किया जा सकता है. क्योंकि ये एप्स उसी रेंज तक काम करेंगे, जितने में ब्लूटूथ की पकड़ होगी.

कितनी होती है ब्लूटूथ की रेंज

ब्लूटूथ की रेंज फिक्स होती है. इसका दायरा तकरीबन 100 मीटर तक होता है. इसलिए जब आप ब्लूटूथ से कालिंग करेंगे तो दूसरे स्मार्टफोन का रेंज में होना जरुरी है. फिर तो जाहिर सी बात है कि आप दूर बैठे लोगों से तो इसके जरिए बात नहीं कर पाएंगे. लेकिन आस-पास रहने वाले अपने दोस्तों से बात करना और किसी खेल में इसका उपयोग करना जरूर मजेदार होगा. कुल-मिलाकर इन एप्स से आप दो स्मार्टफोन को वौकी-टौकी में बदल पाएंगे.

क्या करना होगा?

सबसे पहले ब्लूटूथ टौकी या ब्लूटूथ वौकी-टौकी एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपको जिस दूसरे फोन पर काल करना है, उसको भी यह एप डाउनलोड करने को कहे.

एप को खोलने के बाद आपको वाई-फाई या सर्च करने का विकल्प दिखाई देगा.

दोनों स्मार्टफोन के ब्लूटूथ को आन करके उन्हें आपस में कनेक्ट कर लें.

अब एप में सर्च या वाई-फाई के विकल्प को इस्तेमाल करें.

इससे फोन में सेव ब्लूटूथ की लिस्ट ओपन हो जाएगी.

जिस दूसरे स्मार्टफोन पर आपने एप इन्स्टाल किया है, उसके ब्लूटूथ का चयन कर लें.

इससे दूसरे फोन पर घंटी जाने लगेगी.

अब सामने वाला यूजर आपका फोन उठाकर आपसे फ्रि में बात कर सकता है.

इसमें यूजर की सुविधा के लिए स्पीकर और म्यूट के बटन भी उपलब्ध हैं.

बस इन आसान से तरिके को अपनाकर आपको स्मार्टफोन वौकी-टौकी में तब्दील हो जाएगा. फिर क्या आप इससे घण्टो बिना किसी शुल्क के बात कर सकेंगे. तो फिर देर किस बात की अभी अपनाएं ये तरिका और बनायें अपने फोन को वौकी-टौकी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...