ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता इंडस्ट्रीज KTM ने बजाज ऑटो कंपनी के साथ मिलकर भारत में नयी Duke 200 लॉन्च की है. भारतीय बाजार में आज ड्यूक श्रृंखला के दो नये बाईक Duke 390 और 200 उतारे गए हैं. ड्यूक 200 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये है, वहीं ड्यूक 390 की कीमत 2.50 लाख रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने पुरानी KTM Duke 200 को बंद कर दिया है. ये नयी स्पोर्ट्स बाईक्स KTM Duke 200 का नया एडिशन हैं. इन नई बाइक्स की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है. भारत में इनकी डिलिवरी मार्च से शुरू हो जाएगी.

इनकी डिजाइन की बात करें तो, लुक्स के मामले में ये बिल्कुल अपने पुराने वर्जन जैसी ही दिखती हैं. पर बाईक में कुछ खास बदलाव जरूर हुए हैं, जिसमें सबसे खास इसमें शामिल किया गया नया डेकल है. ड्यूक 390 की सबसे खास बात, इसकी मोबाइल से कनेक्टिविटी है. आपके स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट किया जा सकता है और आपके फोन पर आने वाली कॉल्स और ऑडियो प्लेयर को इससे पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है और इनकी जानकारी आपके डिस्प्ले पर प्रदर्शित हो जाएगी.

इसके अलावा Duke 200 में 199.5 cc का लिक्विड एण्ड कूल्ड सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. बाईक का यह इंजन 25 हॉर्स पावर और 19Nm पावर का टॉर्क देता है. नयी ड्यूक 200 में छह स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं और साथ ही वेड मल्टि डिस्क टच भी बाईक की खासियत है.

लॉन्च हुई नयी बाईक्स में एक दम नयी एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ, नया डिजिटल कलस्टर भी दिया गया है. इनके अलावा बाईक में दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं और इसमें मोनोशॉक बैक भी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...