वो मेरे सामने बनठन के आज आई हैं,
लग रहा मांग रहीं मुझ से मुंह दिखाई हैं.

मैं ने तो भर नजर देखा नहीं अभी उन को,
बेवजह आज वो दुलहन सी क्यों शरमाई है.

उन के पाजेब की आवाज क्यों नशीली है,
लग रहा पांव में थिरकन की अदा आई है.

आज बेलौस दुपट्टा सरक रहा है क्यों,
लग रहा धड़कनों में बहार आई है.

आंख की पुतलियां नाच रही सुधबुध खो,
देखने की अदा तूफान बन कर आई है.

खोल कर जुल्फ वो काली घटा सी तैर रहीं,
उन की मुसकान ने दिल में कहर मचाई है.

डालियों की सी उन के बदन में लचक है,
चाल की लहर मेरे मन में उतर आई है.

उन के जलवों का बुलावा अकारण क्यों,
मेरी सोई हुई उम्मीद ने ली अंगड़ाई है.

अब तो आ जा करीब, तेरे बदन को छू लूं,
देख तू, हसरतें मेरी भी कसमसाई हैं.

- नीलम कृष्णदेव कुंद

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...