कुछ ऐसा तुम बोलो प्रिये
पतझड़ भी मुसकराएं
डालें गलबहियां पुष्प पुष्प को
कांटे झुका नजर शरमाएं
भावों से छू लो भावों को
दिल से दिल का संगम हो
नजरों से जब मिले नजर
रगरग में स्पंदन हो
बिना कहे ही कहो कुछ ऐसा
उथलपुथल मच जाए
गठरी मन की खोलो प्रिये
पलपल का हिसाब करो
अगलेपिछले सारे शिकवे
एकएक कर साफ करो
यों पुकारो प्यार से मुझ को
मन लहरलहर लहराए
डाले गलबहियां पुष्प पुष्प को
कांटे झुका नजर शरमाएं.
- सपना मांगलिक
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और