कुछ इस तरह से पूरी
मेरी जुस्तजू हुई
चाह जिस की छोड़ी
उस को मेरी आरजू हुई
कर न सके इनकार
किसी बात को भी उस की
कुछ इस तरह से
कल वो मेरे रूबरू हुई
फिर न मिलेंगे कहते थे
बड़ी आनबान से
मगर जब मिले तो
अना बड़ी बेआबरू हुई
उस ने जो मांगा था वो
उसे मिल भी गया था
उस खुशनसीब को मेरी
फिर कमी क्यों हुई
जो होना था उन पर
मेरी बातों का असर यों
तो कहो क्यों कभी न
पहले यों गूफ्तगू हुई
इश्क हो सच्चा तो
‘आलोक’ मिलता जरूर है
समंदर को रवाना
आखिर को आबजू (नदी) हुई.
आलोक यादव
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और