तुम प्रीत हो, मनमीत हो
संजो रखा है तुम्हें
इन नयनों की परिधि में
हर सांस में, हर धड़कन में तुम हो
जीवन डायरी के कोरे पन्नों में तुम हो
जब चाहे इसे पढ़ा करती हूं
रिवाजों के खंजरों से बचाए रखा है इसे
नियमोंबंधनों से बंधा पंछी मन
अपने ‘पर’ खोल उड़ चला
अब नभ की ओर
जहां कोई भय नहीं, कोई दीवार नहीं
बस तुम हो और मैं हूं
रातरानी सी महकती रहूं मैं
तुम्हारी बांहों की पनाहों में
गमकती रहूं मैं
हर दीवार गिरा
बस अब एक हो जाएं हम
जीवन के इन पलों को
भरपूर जी जाएं हम.
- मीता प्रेम शर्मा
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और