अमेरिकी ओपन के रेफरियों पर लैंगिक भेदभाव करने का आरोप लगा है. मामला फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी एलिजा कार्नेट से जुड़ा हुआ है. यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान कोर्ट पर ही एलिजा कार्नेट का अपनी शर्ट बदलने की घटना पर नया विवाद पैदा हो गया है और यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) का मानना है कि चेयर अंपायर का इस फ्रांसीसी खिलाड़ी को चेतावनी देना गलत था. बहुत तेज गर्मी के कारण दस मिनट तक कोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी गई. ऐसे ही ब्रेक के दौरान कार्नेट ने पसीने से तर अपनी शर्ट बदल दी थी, वह फिर से खेल शुरू होने से पहले तेजी से शर्ट बदलकर कोर्ट पर पहुंची लेकिन उन्होंने उसे उल्टा पहन लिया.

कार्नेट को इसका अहसास नहीं था लेकिन उनके पुरूष मित्र ने इस तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया. ऐसी स्थिति में कार्नेट ने बेसलाइन के पीछे खड़े होकर अपनी शर्ट निकाली और फिर उसे सीधा करके पहन लिया. चेयर अंपायर क्रिस्टियन रस्क ने इसके बाद कार्नेट को चेतावनी दी. फ्रांसीसी खिलाड़ी इस मैच में स्वीडन की योहाना लार्सेन से 4-6 6-3 6-2 से हार गयी थी. कार्नेट ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘निश्चत तौर पर जब मैंने तेजी से शर्ट बदली और उन्होंने मुझे आचार संहिता के उल्लंघन की चेतावनी दी तो मैं हैरान थी. मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने उन्हें बताया कि यह बहुत अजीब है.' यूएसटीए भी कार्नेट से सहमत लगता है. यूएस ओपन के आयोजक यूएसटीए ने बयान में कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी नीति को स्पष्ट किया है कि आगे ऐसा नहीं होगा. सौभाग्य से उसे केवल चेतावनी दी गयी तथा किसी तरह की सजा या जुर्माना नहीं लगाया गया.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...