वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रहे गैरी सोबर्स 80 साल के हो गए हैं. क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले वो पहले क्रिकेटर हैं. कम ही लोग जानते होंगे कि सोबर्स के दोनों हाथ में पांच नहीं, बल्कि 6 उंगली थीं.
जब सोबर्स ने कटवा दी थीं एक्स्ट्रा उंगली
सोबर्स के दोनों हाथ में जन्म से ही एक-एक उंगली ज्यादा थी. बचपन में लोग उन्हें इसके लिए चिढ़ाते भी थे. वहीं, कुछ कहते थे कि वो लकी हैं.
सोबर्स के अनुसार, ‘एक एक्स्ट्रा उंगली काफी जल्दी निकल गई थी.’ तब वे 9 या 10 साल के थे. उन्होंने अपना पहला क्रिकेट मैच 11 उंगलियों के साथ खेला था. करीब 14 साल की उम्र में दूसरी एक्स्ट्रा उंगली भी निकलवा दी थी.
लेकिन कुछ ही दिनों बाद जहां कट लगा था, वहां से एक और उंगली निकल आई. ये बिल्कुल वैसा था जैसे बच्चों के दूध के दांत निकलने के बाद नया दांत आ जाता है.
सोबर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में उंगली के इस किस्से का जिक्र किया था.
जानें क्रिकेट वर्ल्ड के कुछ ऐसे ही और प्लेयर्स के बारे में...
अजीम हफीज (पाकिस्तान)
जन्म से ही दो उंगलियां कम थी.
वकार यूनिस (पाकिस्तान)
बचुन में ही क्रिकेट खेलते समय बांए हाथ की सबसे छोटी उंगली इतनी बुरी तरह टूट गई की डॉक्टर को उसे काटना पड़ा.
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
मार्टिन छोटे थे तब ही उनके पैर के ऊपर से एक भाड़ी गाड़ी गुजर गई थी तब उनका बांए पैर की तीन उंगली काटनी पड़ी थी. तब से उनके बांए पैर में तीन उंगली नहीं है.
बी एस चंद्रशेखर (भारत)
पोलियो अटैक के कारण दांए हाथ की ऊपरी हिस्सा कमजोर और पिचका हुआ है.