भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के कायल बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने उनकी जमकर तारीफ की है. तमीम का कहना है कि, कभी-कभी मुझे लगता ही नहीं कि भारतीय कप्तान इंसान हैं, ऐसा उसके प्रदर्शन के तरीके के कारण है. जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो लगता है कि वह प्रत्येक मैच में शतक बनाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह खुद को फिट रखते हैं, जिस तरह अपने खेल पर काम करते हैं, वह अविश्वसनीय है. वह संभवत: तीनों प्रारूपों में नंबर एक हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिसे देखकर सराहा जा सकता है और बहुत कुछ सीखा जा सकता है. मुझे लगता है कि वह शानदार है.’’ कोहली टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और सबसे कम पारियों में 10000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 81 रन दूर हैं.’
यह रिकार्ड फिलहाल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं. तमीम ने कहा, ‘‘पिछले 12 साल में खेलने वाले मैंने सभी महान खिलाड़ियों को देखा है. उनके अपने मजबूत पक्ष हैं लेकिन मैंने ऐसा व्यक्ति नहीं देखा जिसने विराट जैसा दबदबा बनाया हो.’’
तमीम ने पिछले महीने एशिया कप के दौरान काफी वाहवाही बटोरी थी जब वह कलाई के फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन





