क्रिकेट के भगवान और मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के आक्रामक अंदाज की जमकर प्रशंसा की है. सचिन ने कहा कि भारत के लिए पदार्पण करने के दौरान मैनें आक्रामकता की जो झलक भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली में देखी थी, वही खूबी अब हम सबको पूरी टीम में देखने को मिल रही है. कोहली में काफी बदलाव नहीं आया लेकिन उसके आसपास के लोग बदल गए. उसका रवैया सिर्फ उसके प्रदर्शन के कारण बदला और एक खिलाड़ी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसे खुद को जाहिर करने की स्वतंत्रता मिले.

तेंदुलकर ने कहा, ‘टीम में आने के बाद से कोहली के रवैये में किसी भी तरह का बदलाव नहीं आया है. मैंने उसके अंदर यह चिंगारी देखी थी जो कई लोगों को पसंद नहीं थी और कई लोग थे जो इसके लिए उनकी आलोचना करते थे. लेकिन आज उनकी वही चिंगारी, उनका वही आक्रामक अंदाज भारतीय टीम का एक बेहद ही मजबूत पक्ष बनकर उभरा है. तेंदुलकर ने साथ ही कहा कि मौजूद भारतीय टीम इकाई के रूप में कहीं अधिक संतुलित है.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि टीम में शानदार संतुलन है. कई स्पिनर हैं और कई ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं. कल भुवनेश्वर (कुमार) ने जो किया वह हमने देखा, उसके और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी विदेशी दौरों पर टीम के संतुलन को बदलने का हौसला रखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...