मैच के दौरान कई बार देखा गया है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी हिंदी में बात करते हुए विदेशी खिलाड़ियों का जमकर मजाक बनाते हैं. ऐसा ही एक वाकया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवे वनडे मैच में देखने को मिला. जब पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हुआ.  उस समय भारतीय टीम के कप्तान ने जोश में आकर अफ्रीकी बल्लेबाजों से हिंदी में मजाक किया.

यह वाकया मेजबान टीम की पारी के 41.1 ओवर का है. उस वक्त गेंदबाजी के छोर पर टीम इंडिया के स्पिग गेंदबाज कुलदीप यादव खड़े थे. द. अफ्रीका 8 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना चुका था. तभी स्ट्राइक पर खड़े अफ्रीकी बल्लेबाज तबरेज शम्सी को उकसाते हुए विराट ने कमेंट किया. उन्होंने हिन्दी में उनका मजाक बनाते हुए कहा, 'घबराओ मत शम्मों ! तुमने चेस्ट पैड पहना है.'

विराट का कमेंट सुनते ही प्रोटियाज बल्लेबाज ताव में आ गया और अगली ही गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठा. बांउड्री पर खड़े हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से शम्सी का जबर्दस्त कैच पकड़ा. इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 73 रन से मात देकर छह मैचों की वन-डे सीरीज पर कब्जा कर लिया.

बता दें कि धोनी हमेशा अपने आगे खड़े बल्लेबाज को कुछ ना कुछ बोलकर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. कई बार धोनी को स्टंप माइक पर बल्लेबाजों की कमजोरी गेंदबाज को बताते सुना जा सकता है. वहीं इस सीरीज जीतने के जोश में विराट कोहली ने भी अफ्रीकी खिलाड़ी तबरेज शम्सी पर कमेंट किया. वैसे यह कोई पहला ऐसा वाकया नहीं है जब टीम विराट कोहली खिलाड़ियों पर स्लेजिंग करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं. बता दें कि द. अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भी कप्तान विराट कोहली ने कई बार खिलाड़ियों को अपशब्द कहे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...