श्रीलंका में खेली गई निडास ट्रौफी की सबसे बड़ी खोज टीम इंडिया के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर कहे जा सकते हैं. सुंदर इस पूरी सीरीज के सबसे चमकते सितारे बने. भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में जब टीम इंडिया को दूसरे तेज गेंदबाज कामयाबी नहीं दिला पाए, उस समय पारी की शुरुआत में ही वाशिंगटन सुंदर ने अपनी टीम को कामयाबियां दिलाईं. इस सीरीज में वह सबसे किफायती गेंदबाज रहे.

वाशिंगटन सुंदर ने टी-20 जैसे फौर्मेट में 5.70 की स्ट्राइक रेट से रन दिए. उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए. इसके लिए उन्हें मैन औफ द सीरीज का खिताब दिया गया. वह दुनिया में सबसे कम उम्र में मैन औफ द सीरीज का खिताब पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

सबसे कम उम्र में मैन औफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ियों में सबसे रोचक बात ये है कि अब तक तीनों ही बार ये रिकौर्ड एक गेंदबाज ने बनाया है. भारत की ओर से अब तक ये रिकौर्ड नरेंद्र हिरवानी के नाम था. दुनिया में सबसे कम उम्र में मैन औफ द सीरीज का खिताब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस को मिला था. अब ये रिकौर्ड वाशिंगटन सुंदर के नाम है.

sports

  • 18 साल 164 दिन वाशिंगटन सुंदर    2018
  • 18 साल 169 दिन वकार यूनिस      1990
  • 19 साल 166 दिन    नरेंद्र हिरवानी      1988

खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को दिनेश कार्तिक की शानदार पारी की बदौलत मात दी. वाशिंगटन सुंदर जब पुरस्कार लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि दिनेश भाई ने उनका ये मैच हमेशा के लिए यादगार बना दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...