मैच फिक्सिंग के आरोप में पांच वर्ष का बैन झेल चुके पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट एक बार फिर से फिक्सिंग के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एंटी करंप्शन यूनिट ने इस बात की पुष्टि की है कि वे हाल ही में अजमान अली स्टार्स टी20 लीग के दौरान कुछ संदिग्ध हरकत करते हुए पाए गए हैं
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की एंटी करप्शन यूनिट ने यूएई (यूनाइटेड अरब अमीरात) में खेले गए एक निजी टी-20 टूर्नामेंट के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, इस टूर्नामेंट के एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसमें बल्लेबाज बहुत ही हास्यास्पद तरीके से आउट होते दिख रहे हैं. आइसीसी ने वीडियो फुटेज के आधार पर सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के अलावा कुछ और पाकिस्तानी खिलाड़ी को कुछ संदिग्ध हरकत करते हुए पाया है. आईसीसी ने आउट होने के तरीके के साथ ही खिलाड़ियों के बर्ताव पर भी शक जाहिर किया है.
The ICC Anti-Corruption Unit is investigating a match from the Ajman All Stars League recently played in the UAE
Here’s some match footage ?pic.twitter.com/azU1Cr86e0
— The Cricket Paper (@TheCricketPaper) January 30, 2018
इस घटना के बाद इस मैच को फिक्सिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. अब आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट 'अजमन औल स्टार्स लीग' के इस मैच की जांच कर रही है. हालांकि, इस निजी लीग को एमिरात क्रिकेट बोर्ड और अजमान क्रिकेट परिषद ने गैरकानूनी करार दिया था, जिसके बाद भी बट और आसिफ के अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा और मुहम्मद खलील ने भी इसमें भाग लिया था.