आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज का ध्यान अब बड़े गेम खेलने को लेकर है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कमलेश नागरकोटी है. जी हां, कमलेश का पूरा ध्यान आईपीएल की तरफ है और वह आईपीएल में खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने हुई आईपीएल सीजन -11 की नीलामी में कोलकाता नाइट रायडर्स ने कमलेश नागरकोटि को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब कमलेश दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी जैक कैलिस और औस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच के साथ काम करने को लेकर बेहद ही उत्सुक हैं. नागरकोटी का मानना है कि आईपीएल प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मंच है और केकेआर के कैंप में मिशेल जौनसन और मिशेल स्टार्क के साथ गेंदबाजी करके उनके गेंदबाजी में और निखार आएगा और वो आगामी चुनौती के लिए तैयार रहेंगे.
कमलेश नागरकोटी ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं केकेआर का हिस्सा हूं, तो मैं बेहद खुश था कि मुझे कैलिस और कैटिच दोनों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. इन दोनों खिलाड़ियों से सीखने के लिए बहुत कुछ है और उनके साथ काम करने का अनुभव निश्चित रूप से मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाएगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत परेशान था और मैं आईपीएल की नीलामी बिल्कुल नहीं देखता था. मेरे रूममेट पंकज यादव ने मुझे अपने चयन के बारे में बताया और मैं अपनी खुशी को नियंत्रित नहीं कर सका. मैं आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्सुक हूं.'