भारतीय टीम ने लीड्स में खेले गए तीसरा वनडे गंवा कर सीरीज भी अपने हाथ से जाने दी. तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 50 ओवर में 257 रन का लक्ष्य दिया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों के सामने परेशान नजर आए. इंग्लैंड की तरफ से लेग स्पिनर आदिल रशीद और तेज गेंदबाज डेविड विली ने 3-3 विकेट लेकर भारत की मजबूत बल्लेबाजी को बांधे रखा.

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी और पांड्या जैसे बल्लेबाज है जो कभी भी छ्क्के मार सकते हैं लेकिन ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करना में पूरी तरह नाकाम रहे. तीसरे मैच में भारत की पारी में केवल 2 छ्क्के लगे वह भी शार्दुल ठाकुर के बल्ले से. अब जब मुख्य बल्लेबाज एक भी छक्का ना मार पाए और गेंदबाज ऐसा कर दे तो आश्चर्य तो होगा ही. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ने बेन स्टोक्स के ओवर में 2 छक्के लगाए. 19वें ओवर करने आए स्टोक्स की पहली और पांचवीं गेंद पर छक्का मार शार्दुल ने भारतीय टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया.

sports

शार्दुल के छक्कों की तो बात हो गई लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय टीम ने इससे पहले आखिरी छक्का पहले वनडे में मारा था. उस मैच में भी 32वें ओवर में मोइन अली की गेंद पर छक्का लगा था. भारत ने उस मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद लौर्डस में खेले गए दूसरे वनडे में भी भारतीय बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं मार पाए थे. अगर गेंदों का हिसाब लगाए तो भारतीय टीम की तरफ से 637 गेंद पर छक्का लगा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...