बांग्लादेशी क्रिकेटर शब्बीर रहमान विवादों में घिर गए हैं. इस दिग्गज बल्लेबाज पर मैच के दौरान एक फैन को पीटने का आरोप लगा है. बता दें कि ये घटना पिछले सप्ताह राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान की है. हुआ यूं कि मुकाबले के दूसरे दिन इनिंग ब्रेक के वक्त एक फैन ने शब्बीर की ओर देखकर शोर मचाया. शब्बीर को फैन का ये रवैया रास नहीं आया. इस खिलाड़ी ने पहले तो अंपायर से मैदान से बाहर जाने की अनुमति ली।. इसके बाद साइट स्क्रीन के पीछे ले जाकर उस शख्स की पिटाई शुरू कर दी.

इस वाकये को रिजर्व अंपायर ने देखा और तुरंत मैच रैफरी से इसकी शिकायत की. मामला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की अनुशासन समिति तक पहुंचा. समिति के वाइस चेयरमैन शेख सोहेल ने बताया कि ‘बोर्ड इस मामले से अवगत है और अगर इस मामले में शब्बीर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

sports

बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेशी क्रिकेटर पर मारपीट के आरोप लग चुके हैं. सन् 2015 में क्रिकेटर शहादत हुसैन के खिलाफ एक 11 साल की मेड की पिटाई और उसे टौर्चर करने का आरोप लगा था. पुलिस के मुताबिक, हुसैन और उनकी पत्‍नी मेड से मारपीट और उसको प्रताड़ित करते थे. जांच के दौरान उस लड़की के एक हाथ पर जले के निशान के साथ शरीर के दूसरे हिस्‍सों पर भी चोट के निशान मिले थे. हालांकि पत्‍नी की गिरफ्तारी के बाद हुसैन ने अक्‍टूबर महीने में सरेंडर कर दिया था.

वहीं बीसीबी के चीफ एक्जीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी का कहना है कि – ‘हमें मैच रैफरी के द्वारा मामले पर रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसे अनुशासन समिति को भेजा गया. शब्बीर पर लेवल-4 का आरोप लगा है. इस स्थिति में दोषी पाए जाने पर मैच से बैन और 5 लाख टका तक का फाइन लगाया जा सकता है.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...