मंगलवार को सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का एक नया विडियो खूब वायरल हो रहा है. इस विडियो में दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने गृह नगर मुंबई के बांद्रा इलाके की एक सड़क पर क्रिकेट खेल रहे हैं. दरअसल, कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे होते हैं और उन्हें देखकर सचिन खुद को रोक नहीं पाते और उनके साथ शामिल हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर जब यह विडियो वायरल हुआ, तो उनके फैन्स में एक बार फिर सनसनी मच गई कि क्रिकेट के मसीहा ने एक बार फिर बल्ला थामा है और अब एक बार फिर सचिन की बैटिंग की झलक देखने को मिलेगी.
तेंदुलकर कुछ ऐसे उतरे सड़क पर क्रिकेट खेलने को
सचिन तेंदुलकर अपने दोस्तों के साथ डिनर के लिए जा रहे थे. इस कार में सचिन के साथ उनके बचपन के दो दोस्त थे. एक थे मुंबई और गोवा के लिए क्रिकेट खेल चुके अतुल रहाणे और दूसरे थे डा. संजय, जो पिछले कई सालों से अमेरिका में रह रहे हैं. संजय इन दिनों भारत आए हुए हैं और वह मुंबई आकर सचिन से मिल रहे थे. सचिन अपने दोस्त के साथ बेहद उत्साहित थे कि इस बीच बांद्रा से जब उनकी कार गुजर रही थी, तब मेट्रो कंस्ट्रक्शन के पास रात में कुछ युवा सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए दिखे.
@sachin_rt. Master Blaster good to See you enjoying like Old times ??? pic.twitter.com/9I96AcfKfG
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) April 16, 2018
यहां पर सचिन के दोस्त डा. संजय ने उनसे कहा कि क्यों न अपने बचपन के दिनों को फिर से जिया जाए. फिर क्या था सचिन अपने दोस्त की इस भावना को समझ चुके थे कि वह क्या चाह रहे हैं और इतने में अतुल रहाणे ने भी गाड़ी से उतरकर उन नौजवानों से यह कह दिया, 'भाऊ, हमारे पास एक छोटा खिलाड़ी है, जो बौल को हिट करना चाहता है.' इतने में कार से बल्ले थामने के लिए, जो शख्स नीचे उतरता है, उसे तो कोई भी बौलिंग करना चाहेगा. यह थे सचिन तेंदुलकर.