देश-विदेश के कई क्रिकेटरों के बेटे अपने पिता के नक्शे-कदमों पर चलते हुए क्रिकेट खेले हैं. भले ही वह अपने पिता जितने सफल नहीं हुए हों, लेकिन उन्होंने क्रिकेट में हाथ जरूर आजमाया है. वर्तमान में देखें तो सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन, राहुल द्रविड़ का बेटा समित, स्टीव वा का बेटा औस्टिन वा, मखाया नतिनी का बेटा थांडो नतिनी यह सभी अपने पिता की तरह क्रिकेट की दुनिया में कदम रख चुके हैं, लेकिन 'स्पिन के किंग' औस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वौर्न का बेटा अपने पिता से अलग है. शेन वौर्न के बेटे जैक्सन वौर्न ने अपने पिता की तरह क्रिकेट को नहीं चुना, बल्कि उनका पैशन कुछ और ही है.

अपनी शानदार स्पिन बौलिंग के साथ-साथ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहने वाले शेन वौर्न के बेटे ने अपना करियर क्रिकेट को नहीं, बल्कि मौडलिंग को चुना है. शेन वार्न भी अपने बेटे की इस च्वाइस को लेकर काफी खुश हैं और गौरवान्वित भी हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर शेन वौर्न के बेटे की तस्वीर छाई हुई हैं. खुद शेन वौर्न ने भी एक तस्वीर शेयर कर अपने बेटे की जमकर तारीफ की है. जैक्सन वौर्न की इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

शेन वौर्न ने अपने औफिशयल इंस्टाग्राम से जैक्सन वौर्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शेन वौर्न ने जैक्सन से सभी का परिचय करवाया है. जैक्सन की तस्वीर शेयर करते हुए शेन वौर्न ने लिखा है- 'अपने बेटे जैक्सन वौर्न पर मुझे गर्व है.'

Very proud of my son @jackson_warne18 !! Takes after his dad ????Great shot @jake_od

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...