क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस से उनकी शिकायत भी की है, जबकि शमी ने आरोपों को झूठा करार दिया है. इस बीच बीसीसीआई ने आरोपों के चलते शमी का कौन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया है. शमी की पत्नी ने उन पर जो आरोप लगाए हैं वो चौंका देने वाले हैं. मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे हसीन जहां ने नागपुर में रहने वाली लड़की का नाम लिखते हुए पूछा कि क्या कोई उसको जानता है? 11 बजे हसीन ने एक और लड़की का नाम लिखते हुए उसे शमी की गर्लफ्रेंड बताया. देखते ही देखते चंद घंटों में हसीन ने 11 पोस्ट कर दिए. हसीन ने शमी द्वारा इन लड़कियों के साथ की गईं अश्लील बातचीत के कुछ स्क्रीन शौट भी पोस्ट किए लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस में 5 पन्ने की शिकायत की है और पुलिस अब इन आरोपों की जांच कर रही है.

शमी पर हैं ये गम्भीर आरोप

इल्जाम नंबर एक- हसीन जहां का कहना है कि शमी मैच फिक्सिंग में शामिल है.

इल्जाम नंबर दो- हसीन जहां के मुताबिक शमी एक पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में रहे हैं जिससे वह शादी भी करना चाहते थे.

इल्जाम नंबर तीन- शमी ने पाकिस्तानी लड़की से दुबई में पैसे लिए थे जो ब्रिटेन के किसी मोहम्मद भाई ने भेजे थे.

इल्जाम नंबर चार- शमी के घरवाले उनकी शादी बौलीवुड की किसी हीरोइन से कराना चाहते थे.

इल्जाम नंबर पांच- हसीन जहां का आरोप है कि शमी उन पर अपने भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डालते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...