क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस से उनकी शिकायत भी की है, जबकि शमी ने आरोपों को झूठा करार दिया है. इस बीच बीसीसीआई ने आरोपों के चलते शमी का कौन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया है. शमी की पत्नी ने उन पर जो आरोप लगाए हैं वो चौंका देने वाले हैं. मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे हसीन जहां ने नागपुर में रहने वाली लड़की का नाम लिखते हुए पूछा कि क्या कोई उसको जानता है? 11 बजे हसीन ने एक और लड़की का नाम लिखते हुए उसे शमी की गर्लफ्रेंड बताया. देखते ही देखते चंद घंटों में हसीन ने 11 पोस्ट कर दिए. हसीन ने शमी द्वारा इन लड़कियों के साथ की गईं अश्लील बातचीत के कुछ स्क्रीन शौट भी पोस्ट किए लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस में 5 पन्ने की शिकायत की है और पुलिस अब इन आरोपों की जांच कर रही है.

शमी पर हैं ये गम्भीर आरोप

इल्जाम नंबर एक- हसीन जहां का कहना है कि शमी मैच फिक्सिंग में शामिल है.

इल्जाम नंबर दो- हसीन जहां के मुताबिक शमी एक पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में रहे हैं जिससे वह शादी भी करना चाहते थे.

इल्जाम नंबर तीन- शमी ने पाकिस्तानी लड़की से दुबई में पैसे लिए थे जो ब्रिटेन के किसी मोहम्मद भाई ने भेजे थे.

इल्जाम नंबर चार- शमी के घरवाले उनकी शादी बौलीवुड की किसी हीरोइन से कराना चाहते थे.

इल्जाम नंबर पांच- हसीन जहां का आरोप है कि शमी उन पर अपने भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डालते थे.

इल्जाम नंबर छह- शमी ने अपनी बीएमडब्ल्यू में एक मोबाइल छुपा कर रखा था जिसमें वह इंग्लैंड का नंबर इस्तेमाल करता था.

शमी की पत्नी ने कोलकाता के लाल बाजार थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हसीन जहां ने पुलिस को जो शिकायत दी है वो पांच पन्नों की है. इस शिकायत में हसीन जहां ने विस्तार से शमी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें कई लड़कियों के साथ संबंध, मारपीट, उत्पीड़न जैसे आरोप शामिल हैं.

आइये जानें कैसे परत दर परत खुला मामला

जान से मारने की धमकी

हसीन ने कहा कि शमी ने एक फोन अपनी कार के डैशबोर्ड में छुपा रखा था. एक दिन मुझे वह फोन मिल गया. मुझे उस कार से कुछ कंडोम भी मिले. यह फोन लौक था लेकिन कई बार पैटर्न बदलने पर लौक खुल गया. इसके बाद मैंने उनकी गैर महिलाओं से बातचीत के स्क्रीन शौट ले लिए. जैसे ही शमी को अपना फोन गायब होने की जानकारी मिली तो वह बुरी तरह से भड़क उठे. शमी ने उन्हें धमकी दी है कि जिस तरह से चुपचाप रह रही थी, रहो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. हसीन जहां ने ये भी कहा कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या का भी प्रयास किया. वह दो सालों से ये सब बर्दाश्त कर रही थीं लेकिन अब बर्दाश्त से बाहर होने के बाद उन्होंने ये कदम उठाया है.

पुलिस को किया था आगाह

हसीन ने कहा कि आठ जनवरी को उनके साथ यूपी में घरेलू हिंसा हुई. इसके बाद वह कोलकाता आईं तो उन्होंने लोकल थाने में इसकी जानकारी दी. हालांकि तब हसीन ये नहीं चाहती थी कि परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि शायद शमी का परिवार मेरी हत्या भी कर देता. उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की थी. हसीन ने कहा कि शमी कई लड़कियों से अश्लील चैट करते हैं. मौका मिलने पर कइयों के साथ होटल में समय भी गुजार चुके हैं. दक्षिण अफ्रीकी दौरे से लौटते समय भी उन्होंने एक लड़की के साथ दुबई में रात गुजारी थी. हसीन का दावा है कि शमी मैच फिक्सिंग के लिए पाकिस्तानी लड़की से भी पैसे लेते थे.

शमी ने भुगता पत्नी की शिकायत का खामियाजा

पत्नी के लगाए गए आरोपों के तुरंत बाद ही शमी ने ट्वीट करके खुद का बचाव किया, लेकिन हसीन दोपहर में अपने वकील के साथ कोलकाता पुलिस मुख्यालय पहुंचीं और मौखिक शिकायत की. शमी की पत्नी की शिकायत को देखते हुए बीसीसीआइ ने बुधवार शाम को जारी अपने नए केंद्रीय अनुबंध से शमी का नाम काट दिया. बीसीसीआइ के 26 अनुबंधित खिलाड़ियों में इस तेज गेंदबाज का नाम नहीं है. शमी अभी तक बोर्ड के ग्रेड-बी में थे. हाल ही में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआइ ने शमी का अनुबंध फिलहाल होल्ड पर रखा है.

मीडिया के सामने आकर ये बोले शमी

जिस मोबाइल की चैट मेरी पत्नी दिखा रही हैं वह फोन मेरा नहीं है. हमारे परिवार में सब लोग खुशी से रहते हैं. मेरे परिवार को फंसाने की साजिश है. दुबई में रात रुकने के मामले में उन्होंने कहा कि वहां मैं अकेला था. मेरा करियर बर्बाद करने की साजिश है. मेरे लिए मेरा परिवार, मेरी बेटी ही सब कुछ है. मैंने उनकी हर ख्वाहिश पूरी की है. मैंने इस विवाद के बाद हसीन से बात करने की कोशिश की लेकिन वह कौल रिसीव नही कर रहीं. उनके पापा भी बात नहीं कर रहे हैं. बीसीसीआइ में अभी मेरी किसी से बात नहीं हुई है.

विवादों से शमी का पुराना नाता

पहले शमी व उनकी पत्नी की फोटो फेसबुक पर पोस्ट होते ही चर्चित हुई थी. तब हसीन के कपड़ों को लेकर कुछ लोगों ने हो-हल्ला मचाया था, लेकिन उस समय शमी ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए पत्नी प्रेम जाहिर किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...