गुरुवार को यानि आज आईपीएल के सीजन 11 के 33वें मैच में मेजबान कोलकाता के सामने चेन्नई जैसी ताकतवर टीम को हरा कर पलेऔफ में अपना दावा मजबूत करने की चुनौती है. कोलकाता की टीम अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल रही है लेकिन उसके लिए पाइंट टेबल में टौप पर काबिज महेंद्र सिंह धोनी की  चेन्नई को रोकना आसान नही होने वाला है. वहीं दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने अपने तूफानी प्रदर्शन से सभी टीमो के लिए कड़ी चुनौती पेश की है और उसे हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल काम ही है.

वैसे तो दिनेश कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन कई मैचों में उस नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रौयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने का बाद टीम के हौसला बढ़ गया है. टीम की बल्लेबाजी मजबूत है. बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में सफल रहे लिन को रोकना चेन्नई के लिए आसान नहीं होगा. लिन के अलावा सुनील नरेन भी ताबड़तोड़ पारी खेलने में सक्षम हैं और फौर्म में चल रहे हैं. इनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक और उप-कप्तान रोबिन उथप्पा भी अच्छी फौर्म में हैं.

sports

नितीश के खेलने पर संदेह के बादल

वहीं कोलकाता के मध्यक्रम के बल्लेबाज नितीश राणा पीठ दर्द से परेशान है जिससे उनका गुरुवार को चेन्नई के खिलाफ मैच में खेलना निश्चित नहीं है. राणा ने बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. केकेआर टीम के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द है. अब गुरुवार को ही उनके बारे में फैसला होगा.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...