गुरुवार को यानि आज आईपीएल के सीजन 11 के 33वें मैच में मेजबान कोलकाता के सामने चेन्नई जैसी ताकतवर टीम को हरा कर पलेऔफ में अपना दावा मजबूत करने की चुनौती है. कोलकाता की टीम अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल रही है लेकिन उसके लिए पाइंट टेबल में टौप पर काबिज महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई को रोकना आसान नही होने वाला है. वहीं दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने अपने तूफानी प्रदर्शन से सभी टीमो के लिए कड़ी चुनौती पेश की है और उसे हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल काम ही है.
वैसे तो दिनेश कार्तिक की अगुवाई में कोलकाता की टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन कई मैचों में उस नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रौयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने का बाद टीम के हौसला बढ़ गया है. टीम की बल्लेबाजी मजबूत है. बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में सफल रहे लिन को रोकना चेन्नई के लिए आसान नहीं होगा. लिन के अलावा सुनील नरेन भी ताबड़तोड़ पारी खेलने में सक्षम हैं और फौर्म में चल रहे हैं. इनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक और उप-कप्तान रोबिन उथप्पा भी अच्छी फौर्म में हैं.
नितीश के खेलने पर संदेह के बादल
वहीं कोलकाता के मध्यक्रम के बल्लेबाज नितीश राणा पीठ दर्द से परेशान है जिससे उनका गुरुवार को चेन्नई के खिलाफ मैच में खेलना निश्चित नहीं है. राणा ने बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. केकेआर टीम के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द है. अब गुरुवार को ही उनके बारे में फैसला होगा.’’
बेंगलुरु के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट हुए थे नितीश
नितीश बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में जब 10 गेंदों पर 15 रन बना कर खेल रहे थे, तभी उनकी पीठ में तकलीफ होने की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. राणा ने अब तक आठ मैचों में 31.33 की औसत से 188 रन बनाये हैं तथा उन्हें दो बार मैन औफ द मैच चुना गया. उनकी कामचलाऊ औफ स्पिन भी कारगर साबित हुई है.
कोलकाता के मुख्य कोच जाक कैलिस भी कह चुके हैं कि हरफनमौला नितीश राणा का समर्थन करने का फायदा अब टीम को हो रहा है. राणा नये रंग में ढले कोलकाता की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं और वह पार्ट टाइम औफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. नितीश राणा ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार मैन औफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. राणा ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
नितीश का बल्ला चलना मतलब कोलकाता की जीत तय
इस आईपीएल में जब भी नीतिश का बल्ला चला है उनकी टीम जीती ही है. राजस्थान के खिलाफ नितीश राणा ने शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब तक आठ मैचों में नितीश ने पहले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 25 गेंदों पर 34 रन, दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ 14 गेंद पर 16 रन, हैदराबाद के खिलाफ 16 गेंदों में 18 रन, दिल्ली के खिलाफ 35 गेंदों पर 59 रन, राजस्थान के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 35 रन, पंजाब के खिलाफ 5 गेंद पर 3 रन, दिल्ली के खिलाफ 7 गेंदों में 8 रन, 10 गेंदों में 15 रन बनाए हैं. अभी तक जिस मैच में भी नितीश का बल्ला चला है, उनकी टीम मैच जीती है.
VIDEO : हॉलीवुड सेलेब्रिटी सिंगर सेलेना गोमेज़ लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.