ब्रायन चार्ल्स लारा आज 49 साल के हो गए हैं. लारा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए खासे मशहूर रहे हैं. कैरिबियाई सलामी बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम 11,953 टेस्ट और 10,405 वनडे रन दर्ज हैं. यूं तो सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के सबसे ज्यादा रिकौर्ड दर्ज हैं, लेकिन ब्रायन लारा ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसे रिकौर्ड दर्ज किए हैं, जिन्हें आज तक कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. लारा के नाम टेस्ट और फर्स्ट क्लास मैचों की सबसे बड़ी पारी खेलने का अनूठा रिकौर्ड दर्ज है. लारा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने नाबाद 400 और 500 रन बनाने का अनोखा कारनामा किया है.
अगर दुनिया में इस युग के तीन क्रिकेटर चुनने हों तो ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग के नाम उनमें शामिल होंगे. क्रिकेट की दुनिया में ‘भगवान’ का दर्जा हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर को तो निर्विवाद रूप से सबसे बेहतर बल्लेबाज माना जाता है लेकिन लारा और पोंटिंग में फैन्स यह बहस करते रहे हैं कि इन दोनों में से श्रेष्ठ कौन है. हालांकि, जिन्होंने ब्रायन लारा को खेलते हुए देखा है वे अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ब्रायन लारा से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्सों पर.
एक अधूरा सपनाः ब्रायन लारा अपने परिवार के 11 बच्चों में से दसवें नंबर पर हैं. उनके पिता बंटी का उन्हें एक क्रिकेटर बनाने में बड़ा योगदान है. 2012 में जब लारा को आईसीसी ‘हौल औफ फेम’ में शामिल किया गया तो लारा ने कहा था, ‘आज जिस इंसान को आप ‘हाल औफ फेम’ जैसा सम्मान पाते देख रहे हैं, उसे उनके पिता बंटी ने तराशा है. उन्होंने ही यह सुनिश्चित किया कि मैं एक सफल क्रिकेटर और इंसान बन सकूं.’ पिता की मृत्यु लारा के जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी थी. उनकी मृत्यु 1989 में उस वक्त हो गई थी, जब लारा ने टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया था. लारा चाहते थे कि उनके पिता अपने बेटे की उपलब्धियों को देख सकें लेकिन नियति को यह मंजूर नहीं था. उनका यह सपना अधूरा रह गया.
300वां वनडे नहीं खेल पाए लाराः लारा ने 299 एकदिवसीय मैचों के बाद अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया. 2007 में वर्ल्ड कप के दौरान पहले चरण में ही बाहर हो गई वेस्ट इंडीज टीम के बाद ही लारा ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड और उनके प्रशंसकों ने उन्हें 300वां मैच खेलने के लिए प्रेरित किया लेकिन लारा अपने फैसले पर अडिग रहे. लारा चाहते तो कुछ समय और क्रिकेट खेल सकते थे लेकिन इस महान क्रिकेटर की विदाई कुछ इसी अंदाज में हुई. एक मैच पहले तक किसी को नहीं पता था कि वह संन्यास लेने वाले हैं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फोरमेट से संन्यास ले लिया. दिलचस्प बात है कि लारा ने अपने वन डे करियर में लेग ब्रेक गेंदबाजी से 4विकेट भी लिए.
सिडनी प्रेमः सचिन तेंदुलकर की तरह ही ब्रायन लारा की पहली औस्ट्रेलिया यात्रा यादगार रही. यहां उन्होंने एक शानदार पारी खेली. सचिन ने पर्थ में 114 रनों की पारी खेली थी और लारा ने सिडनी में 277 रनों की पारी खेली. सिडनी में खेली लारा की दो पारियों ने यह घोषणा कर दी थी कि एक जीनियस का औस्ट्रेलिया में आगमन हुआ है. 1996 में लारा की बेटी पैदा हुई तो लारा ने उसका नाम सिडनी रखा.
एक विश्व रिकौर्डः 1994 में लारा ने 375 रनों की पारी खेली. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर लारा 320 पर नाबाद थे. वह विश्व रिकौर्ड बनाने से महज 46 रन दूर थे. लारा को उस रात नींद नहीं आई. वह सुबह चार बजे उठ गए. नर्वसनेस के कारण वह फिर नहीं सो पाए. लारा ने शीशे के सामने खड़े होकर अभ्यास किया. वह तब तक अभ्यास करते रहे जब तक उनकी बल्लेबाजी नहीं आ गई. लारा ने 347 और 365 के स्कोर पर गलत शौट खेले. गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि कहां गेंद फेंकी जाए. अंत में लारा की पारी 375 पर समाप्त हुई.
501 नाबाद पर नर्वस हुए थे लाराः डरहम के खिलाफ 501 नाबाद की पारी में लारा को शुरू में ही जीवनदान मिला था. अपनी इस पारी के बारे में लारा ने कहा था कि ये पारी दर्शकों को खुश करने के लिए थी. मैच के अंतिम दिन दर्शकों की संख्या 8 से 10 हजार के बीच हो गई थी. लारा नर्वस हो रहे थे, लेकिन वह तेज गति से रन बनाते जा रहे थे. लारा 497 पर थे. वह हनीफ मोहम्मद के 499 के रिकौर्ड तोड़ने से महज दो रन पीछे थे. एक गेंद उनके हेलमेट से टकराई लेकिन अगली ही गेंद पर लारा ने चौका जड़कर 501 रन पूरे कर लिए.
लारा की सर्वश्रेष्ठ पारीः 1999 की औस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज लारा के लिए कठिन दौर था. पैसों को लेकर बोर्ड से उनका विवाद चल रहा था. वेस्ट इंडीज औस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 51 रनों पर आउट हो गया, लेकिन ब्रिगटाउन में लारा ने 213 रनों की शानदारा पारी खेली. वेस्ट इंडीज 10 विकेट से मैच जीत गया. लारा अपनी इस पारी को बेस्ट बताते हैं. जबकि लारा 400, 375, 501 और 153 रनों की पारियां भी खेल चुके थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जमैका में औस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 213 रन मेरी बेस्ट पारी है.
लारा की दूसरी बेस्ट पारीः विस्डन ने अगले ही मैच में लारा की 153 रनों की पारी को बेस्ट बताते हैं. इस पारी को डौन ब्रेडमैन की 1937 एशेज के दौरान बनाए गए 270 रनों की पारी के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी बताया गया है. लारा ने इस पारी में अंत तक बल्लेबाजी की और टीम को एक विकेट से जीत दिलाई. एक समय वेस्ट इंडीज का स्कोर 5विकेट पर 105रन था. टीम को जीतने के लिए 308 रन बनाने थे. शायद इसी वजह से विस्डन ने लारा की इस पारी को सर्वश्रेठ बताया है.
एक रिकौर्ड जो कोई नहीं तोड़ पाया: ब्रायन लारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई महान पारियां खेलीं, लेकिन इनमें उनकी एक पारी ऐसी रही जिसे आजतक कोई नहीं खेल पाया है. यानि लारा ने इस पारी को खेलकर एक ऐसा रिकौर्ड बनाया है, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. 12 अप्रैल, 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटिगुआ में लारा ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी का रिकौर्ड बनाया था. इस पारी में उनके बल्ले से नाबाद 400 रन निकले थे. उन्होंने औस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के 380 रनों के रिकौर्ड को भी तोड़ दिया था. इस पारी में लारा ने 582 गेंदें खेली थीं, जिसमें 43 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
मास्टर शिल्पकारः ब्रायन लारा बचपन में जब अभ्यास करते थे तो खिलाड़ियों की जगह मिट्टी के बर्तन सजा दिया करते थे. इस तरह उन्होंने क्रिकेट को गढ़ा है. उस समय उनकी टीम में विवियन रिचर्डस, क्लाइव लायड, राय फ्रैडरिक जैसे खिलाड़ी थे. तब भी उनके जेहन में यही रहता था कि लारा दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है. 2003 में एक मैच को गंभीरता से देखने के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने एक मजेदार कहानी बताई थी. एक फील्डर को मिडविकेट से हटा कर प्वाइंट पर लगा दिया गया था. उस एरिया में एक अन्य फील्डर भी था. लारा के मुंह से निकला ‘मिसटेक’. यह शब्द गिलक्रिस्ट ने सुन लिया. अगली ही गेंद पर लारा ने मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया. तब गिलक्रिस्ट ने उन्हें औफ साइड में हिट करने की चुनौती दी. लारा ने औफ साइड पर दो लगातार चौके लगाकर इस चुनौती की स्वीकार किया. लारा को मैदान पर खड़े फील्डर हमेशा मिट्टी के बर्तनों की तरह लगते थे और वह हमेशा उनके बीच से शौट मारते थे. यह उनकी कलात्मकता थी.
लारा ने कभी शादी नहीं की: लारा का पत्रकार लीजेल रावेदास से लंबे समय तक प्रेम चला. दो बच्चे भी हुए लेकिन लारा ने अपने जीवन में कभी शादी नहीं की. वेस्ट इंडीज में दो खेल सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं बीच क्रिकेट और बीच फुटबौल. लारा दोनों ही खेल पसंद करते हैं और खेले भी हैं.
VIDEO : कलरफुल स्ट्रिप्स नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.