क्रिकेट और बौलीवुड का रिश्ता काफी पुराना रहा है, मंसूर अल पटौदी और शर्मिला टैगोर से शुरू हुई लव स्टोरीज आजतक चली आ रही हैं. पिछले साल 11 दिसंबर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बौलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 4 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं. विराट-अनुष्का की शादी के टीम इंडिया के औलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम भी अभिनेत्री एली अवराम के साथ जोड़ा जा रहा था. हालांकि, हार्दिक पांड्या की तरफ कोई बयान नहीं आया लेकिन एली का कहना था कि वह और हार्दिक सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब क्रिकेटर केएल राहुल का नाम भी बौलीवुड की एक अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा है.
आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले केएल राहुल ने शानदार परफौर्म किया. अपने बल्ले से आईपीएल 2018 में धमाल मचाने वाले लोकेश राहुल हाल ही में टाइगर श्रौफ की अभिनेत्री के साथ स्पौट हुए हैं. सोशल मीडिया पर केएल राहुल के साथ इस हिरोइन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
केएल राहुल की तस्वीरें अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि निधि अग्रवाल ने अपनी पहली फिल्म टाइगर श्राफ के साथ की थी. निधि ने टाइगर श्रौफ के साथ मुन्ना माइकल से बौलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म पिछले साल आई थी.
बता दें कि निधि अग्रवाल 29 मई की शाम को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित एक रेस्टोरेंट के पास स्पौट की गई थीं. निधि के साथ पंजाब किंग्स इलेवन के स्टार परफौर्मर के एल राहुल भी मौजूद थे.
खबरों की माने तो निधि और राहुल यहां डिनर डेट पर आए थे. हालांकि, इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.
केएल राहुल और निधि अग्रवाल के डिनर डेट के बाद लगता है कि विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, सागरिका घाटगे और जहीर खान के बाद अब बौलीवुड और क्रिकेट की एक और शानदार जोड़ी बनने जा रही है.
हालांकि निधि अग्रवाल केएल राहुल से जुड़े होने की बात को छिपा भी नही रही है. निधि अग्रवाल खुले आम कहती हैं- ‘‘क्रिकेटर के एल राहुल से मेरी जान पहचान टीनएज उम्र से यानी कि काफी पुरानी है. हम दोनों बंगलोर में रहते हैं. हमने एक साथ एक ही कौलेज की पढ़ाई नहीं की,पर हम मिलते रहे हैं. हमारी मुलाकातें तब से जारी हैं, जब मैं फिल्म अभिनेत्री नहीं बनी थी और के एल राहुल क्रिकेटर नहीं बने थे. क्रिकेटर होने की वजह से वह काफी बाहर रहते हैं, पर जब भी वह मुबई में होते हैं, तो हम मिलने का समय निकाल ही लेते हैं और डिनर डेट पर भी जाते हैं.’’
किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल इस साल टीम के स्टार परफौर्मर रहे थे. आईपीएल के इस सीजन में राहुल ने 14 मैच खेलकर 54.91 औसत और 158.41 स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए. इस सीजन में राहुल के नाम 6 अर्धशतक भी दर्ज हुए.