इंडियन प्रीमियर लीग -11 (आईपीएल) के लिए दूसरे दौर में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है. कभी अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के दिलों की धड़कन बढ़ा देने वाले कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल का बल्ला काफी समय से शांत है. इसका खामियाजा उन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में भुगतना पड़ा. कभी आईपीएल के सबसे फेवरेट और महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे और सिक्सर किंग कहे जाने वाले क्रिस गेल को आईपीएल 2018 की नीलामी के पहले दिन कोई खरीददार नहीं मिला और वो अनसोल्ड रहे.
क्रिस गेल इस बार नीलामी में मार्की प्लेयर्स लिस्ट में शामिल थे और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. तो वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 12.30 करोड़ रुपये झटक कर सभी को हैरान कर दिया है. इनके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में केरोन पोलार्ड को राइट टू मैच के जरिए मुंबई ने 5 करोड़ 40 लाख में खरीदा. मिशेल स्टार्क को केकेआर ने 9 करोड़ चालीस लाख रुपये में खरीदा. फैफ डु प्लेसिस को चेन्नई सुपर किंग्स 1 करोड़ 60 लाख में बिके. बांग्लादेशी औलराउंडर अल हसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा.
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो किंग्स इलेवन पंजाब ने शिखर धवन को पांच करोड़ बीस लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच कार्ड अधिकार का इस्तेमाल करते हुए शिखर को फिर से अपने पाले में ले लिया, तो वहीं रविचंद्रन अश्विन को पंजाब ने सात करोड़ साठ लाख रुपये में खरीदा है. अजिंक्य रहाणे को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसे बाद में राजस्थान रौयल्स ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए फिर से अपनी टीम में ले लिया. दूसरे राउंड में हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा.