औफ स्टंप के बाहर गिरने के बाद यजुवेंद्र चहल की वह गेंद इस तरह अंदर आई कि निचले क्रम के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मौर्ने मौर्केल को समझ नहीं आया और गेंद उन के पैड पर लगते ही भारत ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हुए 25 साल हो गए पर वह कोई भी एकदिवसीय सीरीज नहीं जीत पाई थी. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने पोर्ट एलिजाबेथ में एकदिवसीय मैच जीत कर दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई.

भारत को इस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. भारत ने वर्ष 1992 में दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा किया था. उस समय मोहम्मद अजहरुद्दीन कप्तान थे. टीम इंडिया को उस समय 7 एकदिवसीय मैचों में 2-5 से हार मिली थी. वर्ष 1996-97, 2000-01, 2010-11, 2013-14 में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

अभी तक टीम इंडिया के बारे में बारबार कहा जाता है कि भारत में शेर और विदेशों में ढेर. लेकिन दक्षिण अफ्रीका को जिस तरह से टीम इंडिया ने पटकनी दी उस से लगता है कि टीम इंडिया अब विदेशी पिचों पर टिकने लायक हो गई है.

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी सीरीज के दौरान चहल और कुलदीप की गेंदों को समझ नहीं सके. टीम इंडिया के लिए यह अच्छी बात है कि गेंदबाजी में भी अब धीरेधीरे सुधार हो रहा है, क्योंकि टीम इंडिया की कमजोरी हमेशा से गेंदबाजी रही है. हर मैच में मध्यम क्रम में कमजोर रही है. अच्छी स्थिति होने के बावजूद मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया है. महेंद्र सिंह धौनी को 7वें नंबर पर खिलाने का औचित्य समझ नहीं आता. इतने अच्छे बल्लेबाज से ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करानी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...