औस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की कमान सलामी बल्लेबाज मिताली राज के हाथों में सौंपी गई है. मिताली राज औस्ट्रेलिया के खिलाफ वडोदरा में 12 से 18 मार्च तक होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारतीय महिला टीम की अगुआई करेंगी.

भारत और औस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 12 मार्च को होगा जबकि अगले दो मैच 15 और 18 मार्च को खेले जाएंगे. इसके बाद टी20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी. इस ट्राई सीरीज में भारत और औस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड तीसरी टीम होगी. इस ट्राई सीरीज में राउंड रोबिन सिस्टम के आधार पर दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले 22 से 31 मार्च तक मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने औस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत की महिला टीम का चयन किया है. वडोदरा में होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2017-2020) का हिस्सा होगी.

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी और इसके लिए टीम की घोषणा बाद में होगी.’’

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका दौरा अच्छी खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा दौरा था. अच्छी चीज यह है कि टीम एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है और सभी प्रदर्शन कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...