निदाहास ट्रोफी के फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर टी-20 ट्राई सीरीज की ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया है. इस मैच के हीरो दिनेश कार्तिकेय रहे. उन्होंने 8 गेदों पर 29 रन बनाए. दिनेश कार्तिकेय ने आखिरी गेंद पर छक्का मार टीम इंडिया को जीत दिलाई. पारी की अंतिम बौल पर भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया.
भारत के बांग्लादेश को हराते ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई थी. क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ खिलाड़ी, फिल्मी सितारे टीम इंडिया को बधाई दे रहे थे. ऐसे में बौलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर कार्तिक और भारतीय टीम के लिए बधाई संदेश लिखा, जिसमें वह एक बड़ी गलती कर बैठे. हालांकि, अमिताभ को वक्त रहते अपनी चूक का एहसास हो गया. फिर उन्होंने गलती सुधारते हुए मजाकिया लहजे में दिनेश कार्तिक से माफी भी मांगी.
क्या था मामला
भारत के जीतने पर अमिताभ ने पहले यह ट्वीट किया, 'भारत जीत गया, बहुत ही शानदार मैच, बांग्लादेश ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन दिनेश कार्तिक ने गजब प्रदर्शन किया. आखिरी दो ओवर्स में 24 रन चाहिए थे. आखिरी बौल में 5 रन की जरूरत थी और उन्होंने छक्का जमा दिया. अविश्वसनीय, बधाई'
T 2747 - INDIA WINS !! T20 in the TRI championship VS BanglaDesh .. what a thriller .. BD had us on the ropes .. and Dinesh Kartik, you beauty .. a brilliant knock .. 24 needed in last 2 overs .. 5 runs and 1 ball left and he hits a 6 ! INCREDIBLE ! CONGRATULATIONS !! pic.twitter.com/je0WyaWzpe
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे