टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का क्रेज इन दिनों किसी बौलीवुड स्टार से कम नहीं है. या यूं कहें कि विराट ऐसे क्रिकेटर हैं जो बड़े-बड़े बौलीवुड और हालीवुड सितारों को भी पौपुलैरिटी में पीछे छोड़ रहे हैं. अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में अपना डंका बजाने वाले विराट ने अब एक नया मुकाम हासिल किया है. विराट कोहली ने पिछले साल 11 दिसंबर को बौलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इटली में सात फेरे लिए. अनुष्का से शादी करने के बाद से विराट की पौपुलैरिटी में गजब का बूम आया है. शादी के बाद से विराट अक्सर सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और फैन्स भी उनके इन रोमांटिक पलों को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसीलिए, अब विराट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इंगेज्मेंट के साथ मोस्ट पौपुलर बन गए हैं.

इंस्टाग्राम ने पहली बार भारत में इंस्टाग्राम अवौर्ड की घोषणा की है, जिसमें विराट कोहली के अकाउंट को 'मोस्ट इंगेज्ड अकाउंट' का अवौर्ड मिला है. कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट को 19.8 मिलियन लोग फौलो करते हैं और साल 2017 में उनके अकाउंट पर सबसे ज्यादा इंगेज्मेंट था.

हाल ही में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका से अनुष्का के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर की जमकर चर्चा हुई थी. विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा है- मेरी और सिर्फ मेरी. (My one and only!). विराट की इस फोटो में इन दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है. दोनों एक-दूसरे के गले लगे नजर आ रहे हैं. बैकग्रांउड में एक पैंटिग है, जिसमें कपल किस करता नजर आ रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...