पिछले दो सालों में कई भारतीय क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध गए हैं, जिनमें अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, उमेश यादव, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और कप्तान विराट कोहली शामिल हैं. शादी के बाद या तो खिलाड़ियों का खेल और बेहतर हो जाता है या फिर उनके खेल का स्तर गिर जाता है. आज हम ऐसे ही कुछ वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिनका शादी से पहले और शादी के बाद खेल पर कैसा प्रभाव पड़ा था.

इन खिलाड़ियों में सबसे पहले हम बात करते हैं क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में 1989 में की थी. अपने प्रदर्शन से सचिन ने क्रिकेट के भगवान की ख्याति प्राप्त की. साल 1995 में उन्होंने डौक्टर अंजली से शादी कर ली. सचिन हर जगह अपने साथ अंजली को अपने सपोर्ट के लिए लेकर जाते थे.

सचिन का प्रदर्शन

शादी से पहले टेस्ट मैच में सचिन ने 35 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 52.72 की एवरेज से 2,425 रन बनाए. इनमें 8 सेंचुरी भी शामिल हैं. वहीं शादी के बाद सचिन ने 165 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 53.98 की एवरेज से 13,496 रन बनाए. इसमें 43 सेंचुरी शामिल हैं.

वहीं वनडे में शादी से पहले सचिन ने 97 मैच खेले. 36.99 की औसत से उन्होंने 3,070 रन बनाए, जिसमें 4 सेंचुरी लगाई. शादी के बाद सचिन ने 366 मैच खेले जिसमें 46.82 की औसत से 15,356 रन बनाएं. इसमें 45 सेंचुरी शामिल हैं.

राहुल द्रविड

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड ने कई बार अपनी टीम को हारने से बचाया है. राहुल द्रविड दुनिया के सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक हैं. इंदौर के रहने वाले द्रविड ने 4 मई, 2003 को अपनी प्रेमिका और डौक्टर विजेता पेंढरकर से शादी कर ली थी.

शादी से पहले द्रविड ने 69 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 53.47 की एवरेज से 5,614 रन बनाए. इसमें 14 सेंचुरी शामिल हैं. शादी करने के बाद द्रविड ने 95 मैच खेल और 51.5 की एवरेज से 7,674 रन बनाए. इनमें 22 सेंचुरी भी शामिल हैं.

वहीं वनडे में उन्होंने शादी से पहले 207 मैच खेले. 39.15 की औसत से 6,499 रन बनाए. शादी के बाद उन्होंने 137 मैच खेले. 39.2 की एवरेज से 4,390 रन बनाए, जिसमें 4 सेंचुरी भी शामिल हैं.

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली अब तक बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं. गांगुली को लोग और उनके साथी दादा के नाम से बुलाते हैं. गांगुली ने फरवरी, 1997 में अपनी बचपन की दोस्त डोना रौय से शादी की थी.

शादी से पहले गांगुली ने 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 49.29 की एवरेज से 690 रन बनाए. इसमें 2 सेंचुरी शामिल हैं. डोना से शादी करने के बाद दादा ने 105 मैच खेल और 41.54 की एवरेज से 6,522 रन बनाए. इनमें 14 सेंचुरी भी शामिल हैं.

वहीं वनडे में उन्होंने शादी से पहले 20 मैच खेले. 27.83 की औसत से बिना किसी सेंचुरी के 501 रन बनाए. शादी के बाद उन्होंने 291 मैच खेले. 41.94 की एवरेज से 10,862 रना, जिसमें 22 सेंचुरी भी शामिल हैं.

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी की खेल यात्रा बहुत ही प्रभावित करने वाली रही है. एक सरकारी नौकरी छोड़ क्रिकेट के लिए उनका जुनून सभी को बहुत प्रेरित करता है. धोनी ने साल 2010 में शादी की थी और उनकी एक प्यारी से बेटी भी है जिसका नाम जीवा है.

शादी से पहले धोनी ने 43 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.6 की एवरेज से 2,428 रन बनाए. इसमें 4 सेंचुरी शामिल हैं. शादी के बाद धोनी ने 47 मैच खेल और 34.48 की एवरेज से 2,448 रन बनाए. इनमें 2 सेंचुरी भी शामिल हैं.

वहीं वनडे में उन्होंने शादी से पहले 166 मैच खेले. 51.31 की औसत से 5,593 रन बनाए. इसमें 7 सेंचुरी शामिल हैं. शादी के बाद उन्होंने 145 मैच खेले. 51.87 की एवरेज से 4305 रन बनाए, जिसमें 3 सेंचुरी भी शामिल हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज हैं. साल 2015 में रोहित ने रितिका से शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक प्रोफेशनल्स के तौर पर हुई थी लेकिन दोनों कब एक दूसरे को पसंद करने लगे यह किसी को पता नहीं चला. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, जो कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए वनडे में भी देखने को मिला था जब रोहित ने डबल सेंचुरी जड़ी थी.

शादी से पहले रोहित ने 16 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 33.19 की एवरेज से 896 रन बनाए. इसमें 2 सेंचुरी शामिल हैं. शादी के बाद रोहित ने 7 मैच खेले और 84.17 की एवरेज से 505 रन बनाएं. इनमें 1 सेंचुरी भी शामिल हैं.

वहीं वनडे में उन्होंने शादी से पहले 143 मैच खेले. 39.71 की औसत से 4,567 रन बनाए. इसमें 8 सेंचुरी शामिल हैं. शादी के बाद उन्होंने 30 मैच खेले. 71.15 की एवरेज से 1,850 रन बनाए, जिसमें 8 सेंचुरी भी शामिल हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...