वास्तविक जिंदगी में इक्का-दुक्का कहानियां ही बौलीवुड फिल्मों की तरह तेजी से बदल जाती हैं. इस औस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के साथ भी कुछ ऐसा हुआ. जिंदगी ने ऐसा पलटी खाई कि आज तक मुड़कर पीछे नहीं देखा. कंगारू क्रिकेटर और स्टार औफ स्पिनर नौथन लियौन की किस्मत कुछ ऐसी ही बदली कि वह देखते 'रंक' से राजा बन गए. वह दो दिन बाद ही शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए कंगारू टीम का बहुत ही अहम हिस्सा हैं.

नौथन की किस्मत में बड़े बदलाव के बारे में जानने के लिए फ्लैशबैक में चलते हैं. साल 2011 से करीब एक साल पहले की बात है. तब नौथन क्रिकेट से दूर रहकर क्यूरेटर (पिच बनाने वाला) का काम कर रहे थे. यही काम उन्हें कैनबरा से एडिलेड ले आया और वह साल 2010 के आस-पास बतौर क्यूरेटर एडिलेड ओवल ग्राउंड स्टौफ का हिस्सा बन गए.

इसी मैदान पर वह पिच बनाते और घास काटते हुए नेट पर अभ्यास का समय भी निकाल लेते थे. इसी दौरान रेडबैक्स बिग बैश के कोच डौरेन बैरी ने उनकी प्रतिभा को पहचानकर उनकी हौसला अफजाई की. दक्षिण औस्ट्रेलिया के लिए टी-20 क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने अपनी बौलिंग से सभी को प्रभावित किया. इस प्रदर्शन से उनके प्रथण श्रेणी करियर का आगाज हुआ. इसके बाद उनका करियर किसी रौकेट की तरह तेजी से ऊपर चला गया.

पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलने के सात महीने के भीतर ही जुलाई साल 2011 में नौथन लियौन औस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए. किस्मत लियौन के ऊपर ऐसी ऐसी मेहरबान रही कि गाले में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर नौथन ने कुमार संगाकारा जैसे बल्लेबाज का विकेट लेते हुए पारी में पांच विकेट लिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...