अब भारत में फेसबुक पर स्पेनिश फुटबौल लीग मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जी हां, यह सच है, खबर है कि फेसबुक ने स्पेनिश फुटबौल लीग के भारत में प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं. दोनों पक्षों ने इस सौदे की पुष्टि की है. इस सौदे के साथ स्पेनिश लीग पहली ऐसी यूरोपीय फुटबौल लीग बन जाएगी, जिसका प्रसारण विशेष रूप से भारत में फेसबुक पर लाइव किया जाएगा. स्पेनिश लीग का प्रसारण भारत, भूटान, नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मालद्वीप, पाकिस्तान और श्रीलंका में फेसबुक पर नि:शुल्क मिलेगा. भारत में इस चैम्पियनशिप के प्रबंधक जोस कजाका ने इस जानकारी का खुलासा किया. दोनों पक्षों के बीच यह सौदा तीन सीजन के लिए हुआ है और इसकी शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है. 'ग्लोबल लाइव स्पोर्ट्स' कार्यक्रम में फेसबुक के प्रमुख पीटर हुटोन ने इसकी जानकारी दी.

पीटर ने कहा, "स्पेनिश लीग के दर्शक विश्व स्तर पर फैले हुए हैं और इसमें दो क्लब रियल मेड्रिड और बार्सिलोना को सबसे अधिक समर्थन प्राप्त है. ऐसे में प्रशंसक फेसबुक के स्पेनिश लीग (ला लीगा) पेज पर जाकर किसी भी मैच को देख सकते हैं या फेसबुक पर अपने पसंदीदा क्लब के पेज पर जाकर मैच देख सकते हैं. इसमें किसी भी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी."

लाइव प्रसारण के दौरान प्रशंसकों को विश्व भर में एक ही क्लब के साथी प्रशंसकों के साथ चर्चा का मौका भी मिलेगा, जो सबसे अच्छा फीचर है. पीटर ने कहा, "हम भारत में स्पेनिश लीग की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए मिले अवसर से बेहद खुश हैं. लाइव मैचों के अलावा, प्रशंसकों के स्टूडियो की चर्चा, प्रीव्यू शो और हाईलाइट्स देखने का भी मौका मिलेगा."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...