भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि टीम में बार-बार बदलाव से उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते और ऐसा सोचना भी अजीब है. कोहली ने बतौर कप्तान 37 टेस्ट में 37 बदलाव किए और कल से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी यह चलन जारी रहने की उम्मीद है. कोहली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा सोचता है. यह सब बातें बाहर ही की जाती है और लोगों को मनगढंत कहानियां बनाने का शौक है . हमारे लिये मैच जीतना प्राथमिकता है . हम यह नहीं सोचते कि किसी का कैरियर दाव पर है या उसके भविष्य का क्या होगा.”
उन्होंने कहा, “हमारा फोकस इस टेस्ट पर है. हम किसी के कैरियर के बारे में नहीं सोच रहे. यह सोचना भी अजीब है.” उन्होंने कहा, “यह आपकी सोच है. मैं ऐसा नहीं सोचता लिहाजा अपने खिलाड़ियों से यह नहीं कहूंगा कि उनके कैरियर दाव पर है . यह सोच ही अजीब है.”
भारतीय कप्तान ने कहा, “जब आप अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं तो कुछ और सोच ही नहीं सकते. आपके जेहन में सिर्फ टीम को जीत दिलाने का ख्याल होता है. इसके अलावा और कुछ नहीं.” उन्होंने यह भी कहा कि वह कमर की तकलीफ से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने कहा, “मैं ठीक हूं. मुझे 2011 में पहली बार दर्द हुआ था. कई बार कार्यभार से ऐसा होता है. आप मांसपेशियों को मजबूत बनाने पर मेहनत कर सकते हैं, आराम कर सकते हैं और रिहैबिलिटेशन ताकि फिर से फिट हो सकें.”
कोहली ने कहा, “हमने सिर्फ इस बात पर ध्यान दिया है कि इस मैच में टीम को किस चीज पर अपना ध्यान लगाना चाहिए. जब आप विषम परिस्थति में होते हैं तो आप किसी और चीज के बारे में नहीं सोच सकते. अगर आप दूसरी तरह से देखें तो आपके लिए यह अच्छी बात है कि आपके पास सोचने के लिए कुछ और है ही नहीं.”
कोहली ने कहा, “हमने जो बात की है, उसमें टीम से यही कहा है कि हमारे पास इस मैच को जीतने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. आप इस मैच के लिए किस तरह से सोचते हैं, इस पर काफी कुछ इस पर निर्भर करता है. इसके अलावा हर खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह किस तरह से चीजों को सोचता है और अपनी जिम्मेदारी को कैसे संभालता है.”
पहले दो टेस्ट मैचों में चोट के कारण बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. कोहली का कहना है कि वह बुमराह के आने से काफी उत्साहित हैं. कोहली ने हालांकि यह नहीं बताया कि बुमराह अंतिम-11 में होंगे या नहीं.