इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में पांच सौ विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन 500 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये मुकाम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ब्रेथवेट को आउट कर हासिल किया.

पहली पारी में दो विकेट लेकर एंडरसन ने अपने विकेटों की संख्या 499 पर पहुंचाई थी और दूसरी पारी की शुरुआत में ही क्रेग ब्रेथवेट को बोल्ड करके 500वें विकेट का इंतजार लंबा नहीं खिंचने दिया. एंडरसन ने संयोग से 2003 में अपना टेस्ट करियर जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू लार्ड्स से ही शुरू किया था और अब उन्होंने इसी मैदान पर अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे करने का कारनामा भी किया. 21 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले एंडरसन ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लिए थे.

साल 2015 में एंडरसन ने अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए सर इयान बाथम के 383 विकेटों का रिकार्ड तोड़ा था. वनडे में भी एंडरसन इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उनके नाम 269 वनडे विकेट दर्ज हैं. अब एंडरसन से आगे सिर्फ ग्लेन मैक्ग्रा और कर्टनी वाल्श ही हैं, जिनके नाम क्रमशः 563 और 519 विकेट दर्ज हैं.

उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708), भारत के अनिल कुंबले (619), आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (563) और वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (519) ने टेस्ट मैचों में 500 से अधिक विकेट लिए हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ वाल्श, मैकग्रा और अब एंडरसन ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...