पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने आक्रामक क्रिकेट के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. अफरीदी के नाम क्रिकेट में कई बड़े रिकार्ड हैं. कई सालों तक उनके नाम सबसे तेज वनडे शतक का रिकार्ड रहा.

अफरीदी का बल्‍ला अगर चल जाता है तो वो किसी भी गेंदबाज की लाइन लेंथ को बिगाड़ देता है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि विश्व क्रिकेट में अफरीदी के समान दूसरा कोई भी ऑलराउंडर नहीं हुआ है.

लेकिन हर खिलाड़ी का अपना एक समय होता है. एक समय के बाद कई महान खिलाडियों को अपने फॉर्म को लेकर जुझते हुए हम सबने जरूर देखा है. अब बारी अफरीदी की है. इन दिनों अफरीदी के सितारे गर्दिश पर हैं. वो अगर सोना को छूने की कोशिश करते हैं तो राख में बदल जाता है. कहने का मतलब है कि अफरीदी का फॉर्म इन दिनों काफी खराब चल रहा है.

अफरीदी इन दिनों केवल एक बल्‍लेबाज के रूप में ही नहीं, एक गेंदबाज के रूप में ही नहीं, एक ऑलराउंडर के रूप में ही नहीं, बल्कि एक कप्‍तान के रूप में भी असफल हो चुके हैं. मौजूदा आईसीसी टी-20 विश्व कप में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की अगुआई करते हुए शाहिद अफरीदी को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.

टीम की शर्मनाक हार के बाद उन्‍हें न केवल टीम से हटाया गया, बल्कि उन्‍हें कप्‍तानी से भी हाथ धोना पड़ा. टीम की शर्मना‍क हार के लिए उन्‍हें देश के क्रिकेट प्रेमियों से माफी भी मांगनी पड़ी.

अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके अफरीदी पर अब टी-20 क्रिकेट से भी संन्‍यास ले लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है. टी-20 विश्व कप में भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद अफरीदी पर चारों ओर से हमला किया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...