क्रिकेट के मैदान में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही वाक्या सामने आया जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैच बिना गिल्लियों के खेला गया.

गली क्रिकेट में गिल्लियां ना हो या स्टंप ही ना हो तो कोई खास बात नहीं होगी. लेकिन हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मैच खेला गया जिसमें स्टंप के ऊपर गिल्लियों यानि बेल्स ही नहीं रखी गईं.

दरअसल, यह मुकाबला 9 जून 2017 को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक समय में जोरों से हवा चल रही थी जिसके कारण गिल्लियों का स्टंप पर टिकना मुमकिन ही नहीं हो पाया था. इसके चलते स्टंप से गिल्लियों को हटा दिया गया और बिना गिल्लियों के ही मैच खेला गया.

इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ 20वां ओवर फेंक रहे थें. तभी तेज हवा चली और विकेट की गिल्लियां गिर गईं. इसके बाद अंपायर ने बिना गिल्लियों के ही मैच को जारी रखने को कहा. तब 20वें ओवर की दूसरी गेंद से दोनों तरफ के विकेट पर गिल्लियां मौजूद नहीं थी.

बता दें कि नियमों के मुताबिक तेज हवा के चलने पर बिना बेल्स के मैच खेला जा सकता है. अगर अंपायर्स बिना बेल्स के मैच जारी रखने का फैसला लेते हैं तो ऐसी स्थिति में रन आउट या स्टंपिंग होने पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी अंपायर की ही होती है.

बता दें कि नियमों के मुताबिक तेज हवा के चलने पर बिना बेल्स के मैच खेला जा सकता है. अगर अंपायर्स बिना बेल्स के मैच जारी रखने का फैसला लेते हैं तो ऐसी स्थिति में रन आउट या स्टंपिंग होने पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी अंपायर की ही होती है.

मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए. जावेद अहमदी ने 102 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 27 और शमिउल्ला शेनवारी ने 22 रन बनाए.

वहीं मेजबान टीम की ओर से शाई होप ने 63 गेंदों में 35 रन की पारी खेली उनके अलावा जोसेफ ने 27 रन बनाए मगर ये टीम को जीत नहीं दिला सके. वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में महज 149 रन पर ही सिमट गई. अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 18 रन देकर सबसे अधिक 7 विकेट झटके. मेजबान टीम विंडीज इस मैच को 63 रन से हार गई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...