टीम इंडिया के कप्तान कोहली को विराट बनाने के पीछे उनकी फिटनेस का बहुत बड़ा हाथ है. विराट रोजाना एक्सरसाइज करते हैं और अपने खान-पान का खासा ध्यान देते हैं. आरसीबी के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच शंकर बासू के साथ खास इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपनी डाइट और मनपसंद एक्सरसाइज का खुलासा किया है. विराट ने बताया कि कैसे फिटनेस ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया.

विराट ने अपनी ट्रेनिंग पर खुलासा किया कि ‘साधारण ट्रेनिंग और पेशेवर ट्रेनिंग में खासा अंतर होता है. एक एथलीट को एथलीट की तरह ही ट्रेनिंग करनी चाहिए. अगर आपको क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने हैं तो आपका शरीर उस लायक होना चाहिए, इसीलिए मैं कड़ी ट्रेनिंग करता हूं. फिटनेस ने मेरे खेल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. मुझे लगता है मैं मैदान पर कुछ भी कर सकता हूं, मैं बहुत ताकतवर महसूस करता हूं.’

आपको बता दें शंकर बासू ही वो शख्स हैं जिन्होंने विराट को फिट से सुपरफिट बनाया है. शंकर बासू आरसीबी के फिटनेस और कंडिशनिंग कोच हैं. विराट ने इंटरव्यू के दौरान अपनी फेवरेट एक्सरसाइज भी बताई, विराट ने कहा कि जिम में उनकी फेवरेट एक्सरसाइज पावर स्नैच है.

विराट बताते हैंं कि "पावर स्नैच से शरीर का हर हिस्सा मजबूत होता है. खासकर शरीर का पिछला हिस्सा. पावर स्नैच से आपकी गर्दन, कंधे, पैर खासे मजबूत होते हैं. पावर स्नैच से आपकी लोअर बैक मजबूत होती है. ये जिम में सबसे अच्छी और सबसे मुश्किल एक्सरसाइज है. अगर मुझे जिम में कोई एक एक्सरसाइज करने को कहे तो मैं पावर स्नैच के 3 सेट करूंगा."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...