क्रिकेट की ऐसी फैन फॉलोइंग है कि लोग क्रिकेट के नियम से लेकर क्रिकेटरों के बारे में लगभग सब कुछ जानते हैं या जानना चाहते हैं. आप अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में लगभग सब जानते होंगे यहां तक की उनके निकनेम से भी वाकिफ होंगे. लेकिन क्या आप इस निकनेम की पीछे की कहानी जानते हैं? नहीं तो जानें खिलाड़ियों के निकनेम और उसके पीछे की कहानी.
माइकल होल्डिंग- मौत की सनसनी
वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज को चुपचाप गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता था. माइकल को अंपायर डिकी बर्ड ने यह नाम (मौत की सनसनी) तब दिया था जब क्रीज के पास खड़े रहने के बावजूद उन्हें माइकल होल्डिंग के दौड़ के आने की भनक तक नहीं लगी थी.
स्टीव वॉ- टुग्गा
स्टीव वॉ को खेल के मैदान पर मुश्किल परिस्थितियों में भी मुस्कुराने के लिए जाना जाता था. वह ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज को क्रिकेट फिल्ड पर शांत और धैर्य से मुश्किलों का सामना करने के लिए उनके साथियों द्वारा दिया गया था उपनाम.
अनिल कुंबले- जंबो
भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को यह नाम हरफनमौला नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया था. कुंबले की गेंदें जिस तरह से अचानक बाउंस करती थीं, उससे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी चकमा खा जाते थे.
राहुल द्रविड़ - द वॉल
राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की दीवार माना जाता था, क्योंकि जब भी टीम संकट में होती थी द्रविड़ एक छोर थामे रखते थे. इसी वजह से उनका नाम 'द वॉल' पड़ गया. द्रविड़ का एक दूसरा निकनेम जैमी इसलिए पड़ा क्योंकि उनके पिता जैम बनाने वाली कंपनी 'किसान' में काम करते थे.