आईपीएल 10 अपने अंतिम पड़ाव पर है. टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स फाइनल में पहुंच चुकी है. एलिमिनेटर मैच भी हो चुका है. अब 19 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वालिफायर होने वाला है. 21 मई को आईपीएल 10 का विनर घोषित किया जाएगा.

अगर इन्हीं क्वालिफायर के बीच हम टूर्नामेंट में पीछे मुड़कर देखें तो पता चलता है कि कई भारतीय युवाओं ने इस टूर्नामेंट में कमाल दिखाया. तो आइए आपको आईपीएल 2017 के सबसे बेहतरीन युवाओं से रूबरू कराते हैं.

ऋषभ पंत

मौजूदा टूर्नामेंट के शुरुआत के पहले ऋषभ पंत के पिता का निधन हो गया लेकिन इसके बावजूद पंत ने अंतिम संस्कार करने के एक दिन बाद ही टीम (दिल्ली डेयरडेविल्स) में वापसी की और पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया.

इस दौरान वह सकारात्मक रवैए में आतिशी बल्लेबाजी के पूरे मूड में नजर आए और दर्शकों को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से इंटरटेन करने में उन्होंने कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान उन्होंने केकेआर के अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव के ओवर में 26 रन ठोंके और जिस तरह के उन्होंने स्ट्रोक जड़े उसको लेकर खूब तारीफ बटोरी.

हालांकि, पंत इस दौरान खराब फॉर्म से भी गुजरे. वह तीन बार शून्य और दो बार छोटे स्कोर पर आउट हुए लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने बैटिंग की उन्होंने जता दिया कि भविष्य में वह टीम इंडिया के स्टार बनने वाले हैं.

उनकी सबसे बेहतरीन पारी गुजरात लायंस के खिलाफ आई जब उन्होंने 43 गेंदों में 97 रन ठोंक डाले. इस दौरान उन्हें मैन ऑफ द मैच ही नहीं मिला बल्कि सचिन तेंदुलकर ने ये तक कह डाला कि ये उनके हिसाब से यह अबतक कि आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...