विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टेस्ट टीम मंगलवार को वेस्टइंडीज के चार टेस्ट मैचों के दौरे के लिए रवाना हो गई. मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से टीम ने उड़ान भरी. कोहली और भारतीय टीम के साथ नव-नियुक्त कोच अनिल कुंबले भी शामिल थे.

भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत दो दिवसीय अभ्यास मैच से होगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के साथ वॉर्नर पार्क में 9-10 जुलाई को यह मुकाबला खेलेंगे. इसके बाद सेंट कीट्स के इसी मैदान पर टीम 14-16 जुलाई के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.

दौरे का पहला टेस्ट मैच ऐंटिगुआ के विवियन रिचर्ड्स ग्राउंड पर 21 जुलाई से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा.

बाकी तीन टेस्ट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है- पहला टेस्ट मैच सबीना पार्क किंग्सटन, जमैका (30 जुलाई -3 अगस्त), डैरेन समी नैशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रॉस आइसलेट, सेंट लूसिया (9-13 अगस्त) और क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद (18-22 अगस्त).

भारतीय टीम ने पिछली बार वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था. भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. टीम ने किंग्सटन में टेस्ट मैच जीता था और ब्रिजटाउन और रोसेऊ में मुकाबले ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की थी.

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज में की थी. पांच साल बाद कोहली टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज के रूप में एक बार फिर कैरीबियाई धरती पर हैं.

टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जाडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिनी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...