धोनी के बर्थडे पर सुशांत ने उन पर बन रही बायोपिक का पोस्टर रिलीज किया है. साथ ही उन्होंने लिखा,'कप्तान, लीडर, विनर. बहुत से नाम, एक सफर जो आप जानते हैं. हेप्पी बर्थडे माही.'
इस पोस्टर में धोनी के जिंदगी से जुड़े हर पड़ाव की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. पोस्टर पर कैप्शन है,'वो आदमी जिसे आप जानते हैं, लेकिन उसका सफर आपको नहीं पता.' यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राबता' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वो जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में भी नजर आएंगे. फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर सुशांत ने ट्विटर पर रिलीज किया है.
एमएस धोनी को अपने 35वें जन्मदिन पर दुनियाभर से चाहने वालों ने बधाइयां दी. कई दिग्गजों ने धोनी को कई प्रकार से प्रभावित करके बर्थ-डे गिफ्ट दिया, लेकिन कमेंटेटर हर्षा भोगले ने विश्व विजेता भारतीय कप्तान के शानदार करियर के बारे में लिखकर समां बांध दिया.
हर्षा ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहना शायद धोनी के प्रदर्शन पर असर कर सकता है. हालांकि, उन्होंने अपना लेख सकारात्मक पक्ष पर खत्म करते हुए कहा कि उनका करियर यहां से जहां कही भी जाएगा, कमेंटेटर ने माना कि भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान ने खुद को साबित किया है और वह हमेशा 'भारत के सर्वकालिक महान' के रूप में याद किए जाएंगे.