आईपीएल 10 में खेले मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के मैच में मार्टिन गप्टिल ने एक शानदार कैच पकड़कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खलबनी मचा दी. मैच में गुप्टिल ने सुपरमैन अंदाज में कैच पकड़ा. ऐसा कैच जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल होता है. मार्टिन ने ऐसी कैच लपकी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
इस कैच के जरिए मार्टिन गप्टिल ने अपनी फिटनेस, फील्डिंग के दौरान बॉल पर फोकस और जंप की टाइमिंग का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. इस कैच को रीप्ले में बार-बार देखकर सब हैरान हो रहे थे. मानों गप्टिल के इस कैच ने मुंबई के खेमे में खलबली मचा दी.
दरअसल मुंबई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. मुंबई के खिलाफ पारी का 10वां ओवर पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल करने आए. सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (59 रन) ने इस ओवर की तीसरी गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के लिए बड़ा शॉट खेला. ऐसा लग रहा था कि सिमंस का ये शॉट आसानी से बाउंड्री के पार चलाए जाएगा. लेकिन बाउंड्री लाइन पर मौजूद गुप्टिल ने ऊंची छलांग लगाकर सुपरमैन अंदाज में कैच को अपने कब्जे में कर लिया. उनकी यह कैच आईपीएल 10 के सबसे बेहतरीन कैचों में शुमार हो गया.
रनों की बरसात के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 10 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस को सात रनों से हराते हुए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पंजाब की टीम ने बल्लेबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 230 रन बनाते हुए मुंबई को जीत के लिए विशाल चुनौती दी. लेकिन मुंबई अपने घर में इस विशाल लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 223 रन ही बना सकी.