खेलों में यूनिफॉर्म का होना बेहद जरूरी है साथ ही इसका अपना महत्व है. यह कहना गलत नहीं होगा की खेल में अनुशासन और समानता बने रहने के लिहाज से भी स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म पहना जाता है. सभी खेलों का अपना एक निश्चित यूनिफॉर्म होता है.
सभी खेल के यूनिफॉर्म कुछ इस तरह बनाए जाते हैं जिससे की खिलाड़ी को खेलने में कोई दिक्कत ना आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी खेल हैं, जो सिर्फ और सिर्फ हॉट यूनिफॉर्म में ही खेले जाते हैं. आपने ऐसे बहुत से खेलों का नाम शायद इससे पहले सुना भी न हो, लेकिन जो इन खेलों के बारे में जानते हैं वे इन खेलों के मुरीद हैं.
लेंजरी फुटबॉल लीग
यह खेल तेजी से पॉप्युलर हो रहा खेल है, जिसे लेजंड फुटबॉल लीग के नाम से भी जाना जाता है. इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी. इस खेल में महिलाएं अंडर गारमेंट्स पहनकर फुटबॉल खेलती हैं. बहुत थोड़े ही समय में आज कई लाख लोग इस खेल के दीवाने बन चुके हैं.
फिगर स्केटिंग
फिगर स्केटिंग भी ओलंपिक में खेले जाने वाला खेल है. इसे खिलाड़ी एकल या जोड़ी में बर्फ पर परफॉर्म करते हैं. बर्फ पर करतब करते हुए फिसलने का यह खेल बेहद शानदार है. इसमें खिलाड़ी का संतुलन मायने रखता है.
मड रेसलिंग
विदेशों में महिलाओं का यह पसंदीदा खेल है. वैसे तो यह भारतीय कुश्ती की तरह ही है, लेकिन इसे कीचड़ में खेला जाता है.
कुश्ती करीब 3000 साल पुराना भारतीय खेल है, जिसे पहले सिर्फ पुरुष ही खेलते थे. 1930 में अमेरिका में इसकी शुरुआत मिशेल विटरॉक और टेलर कैरोल ने की. आज महिलाओं की मड रेसलिंग अमेरिका के प्रसिद्ध खेलों में से एक है.