क्रिकेट का एक प्रारुप आईपीएल अनिश्चिताओं से भरा है. इस खेल में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता, जितती हुई टीम हार सकती है तो हारती हुई टीम जीत. सिर्फ इतना ही नहीं कब किस टीम का खिलाड़ी टूर्मामेंट छोड़ कर चला जाए यह भी अनिश्चित होता है. कुछ ऐसी ही खबर आ रही है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को ले कर.
दरअसल मीडिया में आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से रोकने के लिए नया दांव खेला है. सीए ने अपने टॉप-5 खिलाड़ियों को आईपीएल में न खेलने के बदले में 3 वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की है. अभी इन खिलाड़ियों को 1 साल का ही कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, जो हर साल रिन्यू होता है.
यह खबर उस वक्त सामने आई है जब बीसीसीआई फ्लोरिडा (अमेरिक) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंख्ला का आयोजन करने पर विचार कर रहा है. जिन पांच खिलाड़ियों से सीए निजी तौर पर बात कर रही है उनमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर, तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शामिल हैं.
सिडनी के अखबार के अनुसार सीए के प्रदर्शन प्रबंधक पैट होवार्ड ने इन पांचो खिलाड़ियों से बात की और कहा कि यदि वो आईपीएल में न खेलें, तो उन्हें बोर्ड की तरफ से 3 वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा. इसका मतलब है कि आगामी तीन वर्षों तक इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम से कोई बाहर नहीं कर सकता.
आईपीएल का उत्साह सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों के सिर चढ़ कर भी बोलता है. कुछ खिलाड़ी तो अपना घरेलू मैच छोड़कर आईपीएल का हिस्सा बनने आते हैं. अब देखना है कि यह सिलसिला चलता रहेगा या फिर...