वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पाकिस्तान आर्मी से जुड़ने की इच्छा अभिव्यक्त की है. दरअसल पिछले सप्‍ताह सैमुअल्‍स पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) का फाइलन मैच खेलने के लिए लाहौर गए थे. 2017 पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का फाइनल लाहौर में खेलने वाले 36 वर्षीय सैमुअल्स ने दावे के साथ कहा कि पाकिस्तान उनके दिल में बस गया है.

वह इस लीग में पेशावर जाल्‍मी की तरफ से खेलते हैं. इस बार इसी टीम ने पीएसएल का खिताब जीता है. उसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चित हो रहा है. उस वीडियो में मर्लोन सैमुअल्‍स पाकिस्‍तानी सेना के सुरक्षा इंतजामों की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. इससे खुश सैमुअल्‍स ने खुद पाकिस्‍तानी सेना में शामिल होने की इच्‍छा जताई है.

जमैकाई खिलाड़ी की पीएसएल फ्रैंचाइजी पेशावर जल्मी के मालिक जावेद अफरीदी ने ट्विटर पर एक वीडियो रिलीज किया है. सैमुअल्स ने कहा, 'मेरे लिए पाकिस्तान आना क्रिकेट मैच खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण रहा. इसमें खेल की भावना तथा टीम की सफलता देखने को मिली. इसके साथ ही उदास चेहरों पर मुस्कान देखना काफी शानदार अनुभव रहा. मैं दिल से पाकिस्तानी हूं और इसलिए पाकिस्तान (पीएसएल फाइनल) आने के लिए मुझे सोचने पर मजबूर नहीं होना पड़ा.'

दरअसल लाहौर में पीएसएल फाइनल के बाद पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा सैमुअल्‍स की विजेता टीम से मिले थे. उनसे मुलाकात के बाद सैमुअल्‍स ने यह प्रतिक्रिया दी.

सिर्फ इतना ही नहीं सैमुअल्‍स ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से पाकिस्‍तान में फिर से अंतरराष्‍ट्रीय मैचों को खेले जाने की संभावनाओं को तलाशने का आग्रह भी किया है. दरअसल 2009 में पाकिस्‍तान में श्रीलंकाई टीम पर आंतकी हमले की घटना के बाद से विदेशी टीमों ने पाकिस्‍तान नहीं जाने का फैसला किया है. इसके चलते पाकिस्‍तान में अंतरराष्‍ट्रीय मैच आयोजित नहीं हो पा रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...